जयपुर. नगर निगम चुनाव के लिए जारी बीजेपी के संकल्प पत्र में भले ही लंबे चौड़े वादे किए गए हों. साथ ही उसमें पूर्व की वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को भी आधार बनाया गया हो, लेकिन मौजूदा संकल्प पत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का फोटो इस बार भी गायब है. जब यही सवाल केंद्रीय मंत्री और निगम चुनाव के समन्वयक अर्जुन राम मेघवाल से पूछा गया तो वे धन्यवाद कहते हुए अपनी कुर्सी से उठ गए.
इस बार मौजूदा नगर निगम चुनाव के लिए जारी किए गए बीजेपी के संकल्प पत्र में केवल चार नेताओं को स्थान मिला है. इनमें राजस्थान से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का फोटो लगाया गया है. जबकि केंद्र से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें: अलवर सेल्समैन हत्याकांड : भाजपा नेताओं ने CM गहलोत को घेरा...गृहमंत्री पद छोड़ने की दी नसीहत
संकल्प पत्र में वसुंधरा राजे का फोटो गायब है, लेकिन इसे जारी करवाने का काम केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वसुंधरा राजे के नजदीकी नेता रहे अशोक परनामी से करवाया गया. प्रदेश बीजेपी संगठन में चल रही अंदरूनी सियासत में अब यह बात आम हो चुकी है कि मौजूदा प्रदेश संगठन और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. इन्हें खटास भरे रिश्तों का असर पार्टी के मौजूदा विजन डॉक्यूमेंट यानी संकल्प पत्र में भी साफतौर पर देखा गया और यही चर्चा पार्टी के भीतर सियासी गलियारों और कार्यकर्ताओं में आम रही.