जयपुर. भाजपा कार्यकर्ता नेताओं पदाधिकारियों को पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा के साथ और मजबूत करने के लिए आवासीय प्रशिक्षण लगाए जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत शुक्रवार को जयपुर शहर से (BJP residential training camp started from Jaipur) हुई. राजापार्क के भाटिया भवन में प्रशिक्षण कैंप के उद्घाटन सत्र को वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ओंकार सिंह लखावत और नारायण पंचारिया ने संबोधित किया. हालांकि पहले दिन जयपुर शहर से आने वाले तीनों विधायकों शिविर में नजर नहीं आए.
पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं को वैचारिक दृष्टिकोण से और मजबूत करने की दृष्टि से लगाए जा रहे इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में 3 दिन के भीतर 13 सत्र होंगे. जिसे पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी संबोधित करेंगे. इन सत्रों में हमारा विचार परिवार भाजपा की रीति नीति और इतिहास केंद्र की योजनाएं व्यक्तित्व विकास सोशल मीडिया की भूमिका आदि विषयों पर वक्ता प्रकाश डालेंगे. पहले दिन प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए ओंकार सिंह लखावत और नारायण पंचारिया ने भाजपा संगठन की मजबूती पर जोर दिया. साथ ही केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका भी बताई.
पढे: जयपुर: बुधवार से शुरू हुआ चाकसू देहात भाजपा का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा के अनुसार प्रशिक्षण कैंप में जयपुर के सभी 13 मंडलों के अध्यक्ष जिले की कार्यकारिणी और पदाधिकारी सहित जयपुर शहर में रहने वाले पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि व पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी शामिल हैं. यह संख्या करीब 160 है. राघव शर्मा ने बताया कि एक मई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के समापन सत्र को सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी संबोधित करेंगी.
विधायक और विधायक प्रत्याशी की संख्या रही कम: प्रशिक्षण शिविर में जयपुर शहर के मौजूदा विधायक और विधायक प्रत्याशियों को भी आना था. लेकिन शहर से आने वाले विधायक कालीचरण सराफ नरपत सिंह राजवी और अशोक लाहोटी इसमें शामिल नहीं हुए. वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक और पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बैठक में मौजूद रहे.