जयपुर. अलवर जिले के गोविंदगढ़ में चिरंजीलाल सैनी की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. समूह के रूप में एकत्रित लोगों के की गई इस हत्या पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया (BJP reaction on Alwar Mob lynching case) है. बीजेपी ने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार बनने के बाद वर्ग विशेष के लोग मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सरकार उनके खिलाफ कोई करवाई नहीं करती है.
कांग्रेस में तुष्टिकरण को मिलता है बढ़ावा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा (Poonia on Alwar mob lynching case) कि अलवर में जो घटना हुई, वह प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है. लगातार प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. यह सरकार की प्रशासनिक तंत्र की कमजोरियों को दिखाता है. पूनिया ने कहा बड़ा मसला तुष्टीकरण का भी है. यह प्रश्न बार-बार खड़ा होता है कि जब भी कांग्रेस की सरकार आती है, तो वर्ग विशेष के लोग मॉब लिंचिंग में क्यों शामिल होते हैं.
पढ़ें: मॉब लिंचिंग का गढ़ बन रहा अलवर और भरतपुर, आए दिन हो रहीं घटनाएं
पूनिया ने कहा कि पानी सिर से ऊपर चला गया है, अभी भी समय है कि प्रदेश की सुख शांति के लिए सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार कानून व्यवस्था की समीक्षा करे. पुलिस को संसाधन उपलब्ध कराएं और राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं करें. नहीं तो यह प्रदेश शांतिपूर्ण प्रदेश अशांती वाला प्रदेश बन जाएगा. इसके बड़े असर के रूप में सामाजिक सद्भाव बिगड़ेगा. पूनिया ने कहा इस तरह की मॉब लिंचिंग की घटना से पर्यटन पर असर होगा. इस तरह की घटनाएं होंगी, तो सरकार इंटरनेट बंद करती रहेगी. इससे करोड़ों रुपए का नुकसान होगा. सरकार को चाहिए कि घटना पर गंभीरता से बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करे.
वोट के लिए कांग्रेस सरकार दे रही संरक्षण: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने चिरंजीलाल सैनी की एक समुदाय विशेष के लोगों की ओर से घेर कर हत्या करने की कड़े शब्दों में निंदा की गई है. डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि एक साधारण व्यक्ति जो दैनिक कार्य करके अपना घर का खर्च चलाने का काम करता था, उसे बिना किसी कारण के जिस प्रकार उसकी हत्या की गई, यह मॉब लिंचिंग का स्पष्ट उदाहरण है.
पढ़ें: Alwar Mob Lynching के शिकार चिरंजी का शव पहुंचा गांव, परिजनों का अंतिम संस्कार से इनकार
उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल और उसके बाद गोबिंदगढ़ में चिरंजीलाल को एक समुदाय विशेष के लोगों ने घेर कर मारने की घटना ने आम आदमी के मन से राजस्थान में कानून के शासन के भ्रम को पूरी तरह निकाल दिया है. यह चिंता को बढ़ाता है. क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो की रिपोर्ट के हिसाब से देश में अपराध के मामले में राजस्थान एक नंबर पर है. इसमें भी अलवर जिला राजस्थान में नंबर एक पर आता है.
अपेक्षा थी कि राजस्थान की सरकार लगातार हो रही घटनाओं से सबक लेकर अपनी कानून व्यवस्था को मजबूत करेगी. लेकिन जाती हुई सत्ता के भागीदारों के मलाई खाने की होड़ में जिस प्रकार से थाने और चौकी आज सत्ताधारी दल के विधायकों के रहमों करम पर हैं उसने राजस्थान में और विशेषकर अलवर में इस प्रकार की घटनाओं को और अधिक चिंताजनक स्थिति में पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से होने वाली हत्याओं के ऊपर तुरंत प्रतिक्रिया देने वाले तथाकथित मानव अधिकारों की बात करने वाले नेता और संगठन भी आज मौन हैं. क्योंकि चिरंजीलाल की हत्या के ऊपर वक्तव्य उनके वोट को पक्का करने का काम नहीं करता. चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस घटना की बिना किसी भेदभाव के जांच करवाएं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
पढ़ें: Policemen assaulted in Behror: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने किया हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल
सत्ताधारी विधायकों का संरक्षण: विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुभद्र पापड़ीवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन एफआईआर लिखने के लिए आनाकानी करता रहा और क्षेत्रीय विधायक सफिया जुबेर जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव जुबेर खान की पत्नी हैं, उन्होंने प्रशासन पर दबाव बना कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की. डरे सहमे लोगों पर राजीनामा करने का एवं इसे दुर्घटना दिखाने का दबाव बना रखा है.
उन्होंने कहा कि लगभग 25 वर्ग विशेष के लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से चिरंजीलाल को बेरहमी से मारा है, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई. राज्य सरकार ने इस मामले को रफा दफा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हम मांग करते हैं कि चिरंजीलाल सैनी के सभी हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर मॉब लिंचिंग का मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपए तत्काल सहायता एवं परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
पढ़ें: दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी समधी गिरफ्तार
ये हुई घटना: अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के रामबास गांव में चिरंजीलाल की एक समुदाय के 20-25 लोगों ने 14 अगस्त को बुरी तरह से पिटाई की (Alwar mob lynching case) थी. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वह रविवार सुबह करीब 5 बजे घर के पास खेत में टॉयलेट करने गया था. इस दौरान स्कॉर्पियो और पिकअप में सवार होकर आए 20-25 लोगों ने खेत में ही उसे बेरहमी से पीटा. चीख-पुकार सुनकर लोग भागकर खेत में पहुंचे तो चिरंजीलाल वहां अधमरा पड़ा था. आरोपी भी वहीं खड़े थे और चिरंजीलाल पर ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगा रहे थे.