जयपुर. कोरोना काल में बिजली और पानी उपभोक्ताओं के बिल माफ करने की मांग तेज हो गई है. इसके समर्थन में भाजपा ने जयपुर के सभी मंडलों में प्रदर्शन कर बिजली और पानी के कार्यालयों में मौजूद इंजीनियरों को ज्ञापन सौंपा. खास बात यह रही कि इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता तक शामिल हुए.
विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता रामबाग चौराहे स्थित डिस्कॉम के कार्यालय पहुंचे और यहां मौजूद इंजीनियर को ज्ञापन देकर बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग की. वहीं, मालवीय नगर क्षेत्र में राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी सत्कार शॉपिंग सेंटर स्थित जलदाय विभाग के एईएन कार्यालय में पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया और यहां मुख्यमंत्री के नाम पानी के बिल माफ करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत
भाजपा नेताओं का कहना था कि पहले तो प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट काल का हवाला देकर उपभोक्ताओं के बिलों का भुगतान 31 मई तक करने की छूट दी और फिर बाद में एक महीना बढ़ाकर इसे 30 जून तक कर दिया, लेकिन अब जब बिजली उपभोक्ताओं के घर एक साथ हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं, जिसका भुगतान करना आम आदमी के लिए इस समय मुश्किलों भरा है.
वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हुए इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में चतुर्वेदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर एईएन कार्यालय का घेराव किया और यहां मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
चतुर्वेदी का कहना था कि मौजूदा स्थिति में जब आम आदमी के लिए अपने परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है. तब ऐसे में हजारों रुपए के बिजली के बिल का भुगतान आखिर ये परिवार कैसे कर पाएंगे. सरकार को इन्हें राहत देना ही चाहिए, वरना भाजपा अपना आंदोलन और तेज करेगी.
परनामी के नेतृत्व में एईएन कार्यालय पर प्रदर्शन...
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पंचवटी सर्किल स्थित डिस्कॉम के एईएन कार्यालय में पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान परनामी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. परनामी ने सरकार से 3 माह की बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग की है.