जयपुर. थानागाजी गैंगरेप मामला राजनीतिक रूप से शांत होता नहीं दिख रहा है. बीजेपी इस मामले को लेकर सरकार को घेरने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. रविवार को भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी नेता सड़कों पर उतरे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. वहीं पूरे मामले में कांग्रेस सरकार का पक्ष रखते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी को मामले पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बहुत जल्द कार्रवाई की है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती, अपराधी अपराधी होता है. वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.
खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी मामले पर राजनीति कर रही है. बीजेपी के नेता राजेंद्र राठौड़ और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान हंस रहे थे. खाचरियावास ने बीजेपी पर पुलिस को परेशान करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जनता ने 100 दिन पहले बीजेपी से इस्तीफा लिया है. वहीं बीजेपी जिम्मेदारी से काम कर रहे सीएम का इस्तीफा मांग रही है.