ETV Bharat / city

संपत्ति के राइडर्स को हटाने की मांग पर बोले कटारिया, कांग्रेस कर रही केवल चुटिया भरने का काम - गुलाबचंद कटारिया न्यूज

प्रदेश में EWS राइडर्स हटाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार से संपत्ति के राइडर्स को हटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत के इस मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस चुटिया भरने का काम कर रही है.

EWS आरक्षण में राइडर्स हटाने की मांग, Gulabchand Kataria News
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 5:56 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार को EWS आरक्षण में तमाम राइडर्स हटाने को लेकर लगातार घेरती रही है. निकाय चुनाव से पहले सरकार ने सवर्ण समाज के तमाम राइडर को हटाते हुए बड़ा तोहफा दिया तो वहीं अब भाजपा खुद EWS आरक्षण मामले में घिरती हुई नजर आ रही है.

EWS आरक्षण में तमाम राइडर्स हटाने की केंद्र से मांग पर बोले कटारिया

प्रदेश में EWS राइडर्स हटाने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार से संपत्ति के राइडर को हटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत और कांग्रेसी नेताओं के इस मांग पर पलटवार किया है. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस चुटिया भरने का काम कर रही है. कटारिया ने कहा कि निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में हार के डर से सरकार ने यह फैसला लिया है.

पढ़ें- भाजपा के बढ़ते जनाधार से घबराए सीएम गहलोत : कालू लाल गुर्जर

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने बताया कि सरकार ने फैसला चुनाव के ठीक पहले लिया, जबकि यह मांग बीजेपी कई महीनों से करती आ रही थी. वहीं, कटारिया ने केंद्र में EWS आरक्षण में राइडर हटाने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को भी संपत्ति के राइडर हटाने को लेकर सुझाव देंगे, लेकिन यह सरकार अब चुटिया भरने का काम कर रही है.

जयपुर. भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार को EWS आरक्षण में तमाम राइडर्स हटाने को लेकर लगातार घेरती रही है. निकाय चुनाव से पहले सरकार ने सवर्ण समाज के तमाम राइडर को हटाते हुए बड़ा तोहफा दिया तो वहीं अब भाजपा खुद EWS आरक्षण मामले में घिरती हुई नजर आ रही है.

EWS आरक्षण में तमाम राइडर्स हटाने की केंद्र से मांग पर बोले कटारिया

प्रदेश में EWS राइडर्स हटाने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार से संपत्ति के राइडर को हटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत और कांग्रेसी नेताओं के इस मांग पर पलटवार किया है. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस चुटिया भरने का काम कर रही है. कटारिया ने कहा कि निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में हार के डर से सरकार ने यह फैसला लिया है.

पढ़ें- भाजपा के बढ़ते जनाधार से घबराए सीएम गहलोत : कालू लाल गुर्जर

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने बताया कि सरकार ने फैसला चुनाव के ठीक पहले लिया, जबकि यह मांग बीजेपी कई महीनों से करती आ रही थी. वहीं, कटारिया ने केंद्र में EWS आरक्षण में राइडर हटाने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को भी संपत्ति के राइडर हटाने को लेकर सुझाव देंगे, लेकिन यह सरकार अब चुटिया भरने का काम कर रही है.

Intro:ईडब्ल्यूएस आरक्षण में तमाम राइडर्स हटाने की केंद्र से मांग पर भाजपा बैकफुट पर
गहलोत की मांग कर बोले कटारिया, कांग्रेस कर रही केवल चुटिया भरने का काम

जयपुर (इंट्रो)
भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार को ईडब्ल्यूएस आरक्षण में तमाम राइडर्स हटाने को लेकर लगातार घेरती रही और निकाय चुनाव से पहले सरकार ने सवर्ण समाज को तमाम राइडर हटाते हुए बड़ा तोहफा दिया तो वहीं अब भाजपा खुद ईडब्ल्यूएस आरक्षण मामले में घिरती हुई नजर आ रही है। प्रदेश में ईडब्ल्यूएस राइडर हटाने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार से संपत्ति के राइडर को हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत और कांग्रेसी नेताओं इस मांग पर पलटवार किया है। कटारिया ने कहा कि कांग्रेस चुटिया भरने का काम कर रहीं है। कटारिया के अनुसार निकाय और पंचायत चुनाव में हार के डर से सरकार ने यह फैसला लिया। कटारिया के अनुसार सरकार ने फैसला चुनाव के ठीक पहले लिया जबकि यह मांग बीजेपी महाशय करते आ रही थी। वही कटारिया ने केंद्र में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राइडर हटाने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को भी संपत्ति के राइडर हटाने को लेकर सुझाव देंगे लेकिन यह सरकार अब चुटिया भरने का काम कर रही है।

बाईट- गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष
(Edited vo pkg)


Body:बाईट- गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष
(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.