जयपुर. भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार को EWS आरक्षण में तमाम राइडर्स हटाने को लेकर लगातार घेरती रही है. निकाय चुनाव से पहले सरकार ने सवर्ण समाज के तमाम राइडर को हटाते हुए बड़ा तोहफा दिया तो वहीं अब भाजपा खुद EWS आरक्षण मामले में घिरती हुई नजर आ रही है.
प्रदेश में EWS राइडर्स हटाने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार से संपत्ति के राइडर को हटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत और कांग्रेसी नेताओं के इस मांग पर पलटवार किया है. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस चुटिया भरने का काम कर रही है. कटारिया ने कहा कि निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में हार के डर से सरकार ने यह फैसला लिया है.
पढ़ें- भाजपा के बढ़ते जनाधार से घबराए सीएम गहलोत : कालू लाल गुर्जर
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने बताया कि सरकार ने फैसला चुनाव के ठीक पहले लिया, जबकि यह मांग बीजेपी कई महीनों से करती आ रही थी. वहीं, कटारिया ने केंद्र में EWS आरक्षण में राइडर हटाने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को भी संपत्ति के राइडर हटाने को लेकर सुझाव देंगे, लेकिन यह सरकार अब चुटिया भरने का काम कर रही है.