उदयपुर. मेवाड़ की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का रंग और चढ़ने लगा है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने जिताऊ प्रत्याशियों की खोज तेज कर दी है. भाजपा ने अपने पर्यवेक्षकों को इन विधानसभा सीटों पर वर्तमान स्थिति को टटोलने के लिए भेजा है. ऐसे में वल्लभनगर विधानसभा सीट के वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलका गुर्जर और विधायक वासुदेव देवनानी उदयपुर पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.
दोनों पदाधिकारी जमीनी हकीकत की जानकारी से प्रदेशाध्यक्ष को अवगत कराएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले भी भाजपा ने अपने दो पर्यवेक्षक उदयपुर में भेजे थे. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ अलका गुर्जर भी शामिल थी. ज्ञात हो कि लंबे समय से वल्लभनगर में भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई है.
प्रीति के जेठ के बगावती सुर
भाजपा के अलावा कांग्रेस में भी गुटबाजी चरम पर नजर आ रही है. ऐसे में दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत को छोड़कर बाकी सभी संभावित प्रत्याशी गत दिनों से जयपुर में डेरा डाले हुए है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्हें वर्तमान स्थिति को लेकर सर्वे कराने की भी बात कह रहे हैं. इस दौरान गजेंद्र सिंह शक्तावत के बड़े भाई देवेंद्र सिंह शक्तावत उनके भांजे राज सिंह झाला, भीम सिंह चुंडावत ने जिला प्रभारी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की. सभी ने प्रीति शक्तावत का विरोध किया है.
सभी लोगों को कहना है कि पार्टी को वल्लभनगर विधानसभा सीट से एक बार सर्वे कराकर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम में से किसी को भी टिकट दो इस पर कोई गुरेज नहीं है. लेकिन प्रीति शक्तावत को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए. गजेंद्र सिंह शक्तावत के बड़े भाई का कहना है कि अगर प्रीति को टिकट दिया तो वह चुनाव लड़ेंगे.