ETV Bharat / city

बीएल संतोष की संगठनात्मक पाठशाला में आज इन नेताओं को मिलेगा मिशन 2023 फतह का मंत्र - बीएल संतोष आज जयपुर प्रवास पर

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज जयपुर प्रवास (BL Santosh Jaipur tour) पर रहेंगे. इस दौरान वे भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. यह बैठक विभिन्न प्रकोष्ठ, विभाग, प्रकल्प और पदाधिकारियों की होगी. बैठक में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की जाएगी. बीएल संतोष का यह दौरा संगठन की मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण है.

BL Santosh Jaipur tour
BL Santosh Jaipur tour
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 10:12 AM IST

जयपुर. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा में आज मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक मजबूती दृष्टि से चिंतन और मनन का दौर चलेगा. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश मुख्यालय में दोपहर 3 बजे से देर रात तक विभिन्न बैठक लेंगे. संगठन महामंत्री की इस पाठशाला में मोर्चा प्रकोष्ठ और विभाग से लेकर पार्टी के हर विंग के प्रमुख नेता शामिल होंगे. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान संतोष राजस्थान संघ से जुड़े प्रमुख विचारकों से भी मुलाकात करेंगे.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक बैठकों का दौर दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि हवाई मार्ग से बीएल संतोष दोपहर 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर दोपहर 3 बजे होने वाली राजस्थान भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ और विभाग के संयोजकों की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चों के अध्यक्षों व महामंत्रियों की बैठक ली जाएगी. शाम 6:30 बजे से भाजपा आईटी सोशल मीडिया मीडिया के संयोजकों और सह संयोजकों के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट की बैठक लेकर बीएल संतोष उन्हें संगठनात्मक मजबूती का मंत्र देंगे. इन तमाम बैठकों में बीएल संतोष के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- BJP Target Gehlot Government: करौली को सबने जलता देखा...राजस्थान में 'जंगलराज' गहलोतराज की विफलता- भाजपा

संघ पदाधिकारियों से भी कर सकते हैं मुलाकात: राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का ये प्रवास संगठनात्मक मजबूती की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhansabha Election 2023) से पहले भाजपा नेताओं में चल रही खींचतान और गुटबाजी को थामने के लिहाज से भी बीएल संतोष का यह प्रवास महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि अपने इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार सुबह वह भारती भवन या सेवा सदन पहुंचकर राजस्थान के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक व पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान वे राजस्थान भाजपा व अन्य हालातों का फीडबैक भी लेने का काम करेंगे. शुक्रवार सुबह जयपुर से उनकी वापसी का कार्यक्रम है.

जयपुर. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा में आज मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक मजबूती दृष्टि से चिंतन और मनन का दौर चलेगा. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश मुख्यालय में दोपहर 3 बजे से देर रात तक विभिन्न बैठक लेंगे. संगठन महामंत्री की इस पाठशाला में मोर्चा प्रकोष्ठ और विभाग से लेकर पार्टी के हर विंग के प्रमुख नेता शामिल होंगे. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान संतोष राजस्थान संघ से जुड़े प्रमुख विचारकों से भी मुलाकात करेंगे.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक बैठकों का दौर दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि हवाई मार्ग से बीएल संतोष दोपहर 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर दोपहर 3 बजे होने वाली राजस्थान भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ और विभाग के संयोजकों की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चों के अध्यक्षों व महामंत्रियों की बैठक ली जाएगी. शाम 6:30 बजे से भाजपा आईटी सोशल मीडिया मीडिया के संयोजकों और सह संयोजकों के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट की बैठक लेकर बीएल संतोष उन्हें संगठनात्मक मजबूती का मंत्र देंगे. इन तमाम बैठकों में बीएल संतोष के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- BJP Target Gehlot Government: करौली को सबने जलता देखा...राजस्थान में 'जंगलराज' गहलोतराज की विफलता- भाजपा

संघ पदाधिकारियों से भी कर सकते हैं मुलाकात: राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का ये प्रवास संगठनात्मक मजबूती की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhansabha Election 2023) से पहले भाजपा नेताओं में चल रही खींचतान और गुटबाजी को थामने के लिहाज से भी बीएल संतोष का यह प्रवास महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि अपने इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार सुबह वह भारती भवन या सेवा सदन पहुंचकर राजस्थान के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक व पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान वे राजस्थान भाजपा व अन्य हालातों का फीडबैक भी लेने का काम करेंगे. शुक्रवार सुबह जयपुर से उनकी वापसी का कार्यक्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.