जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर में 19 से लेकर 21 मई तक (JP Nadda Rajasthan Tour) राष्ट्रीय पदाधिकारियों और संगठन महामंत्रियों की बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक में राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव और साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा. लेकिन नड्डा के स्वागत कार्यक्रम में बदलाव के जरिए राजे समर्थकों को साइडलाइन करने की कोशिश की जा रही है. यहां समझिए पूरा समीकरण...
राजे समर्थक विधायकों को स्वागत के लिए एक जगह किया सीमित, ये है कारण : दरअसल, पार्टी से जुड़ा कोई भी बड़ा नेता आता है तो उसका अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा स्वागत की परंपरा रही है. इससे पहले अमित शाह और जेपी नड्डा के कुछ कार्यक्रमों में स्वागत की यही व्यवस्था थी, लेकिन व्यवस्था में इस बार बदलाव किया गया. बदलाव भी ऐसा जिसका असर केवल वसुंधरा समर्थकों पर अधिक दिख रहा है.
दरअसल, नड्डा के स्वागत के लिए (BJP National Meeting in Rajasthan) जयपुर से राजे समर्थक विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी और पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखवात व कैलाश वर्मा को जयपुर एयरपोर्ट ही बुलाया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर नड्डा के स्वागत में जयपुर से जुड़े हजारों कार्यकर्ताओं व नेताओं की मौजूदगी रहेगी. मतलब इतनी भीड़ होगी कि राजे समर्थक ये नेता इस दौरान पार्टी आलाकमान को अपने समर्थकों की भीड़ के जरिए अपनी मौजूदगी का एहसास तक भी शायद ही करवा पाएं.
गांधी नगर सर्किल में स्वागत की कमान राजे समर्थक सराफ से छीनकर महिला मोर्चा को दी : प्रदेश नेताओं के बीच शह और मात का खेल इस तरह हावी हो चुका है कि जिस मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में एयरपोर्ट और जेएलएन मार्ग स्थित है, वहां राजे समर्थक विधायक कालीचरण सराफ को इंडिविजुअली किसी स्थान पर नड्डा के स्वागत का कार्यक्रम नहीं दिया गया. हालांकि, कुछ दिनों पहले तक गांधी सर्किल पर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने नड्डा के स्वागत किया जाने का कार्यक्रम तय किया था, लेकिन अंतिम समय में इसमें बदलाव कर यहां पार्टी की महिला मोर्चा को स्वागत की जिम्मेदारी दे दी गई और कालीचरण सराफ को एयरपोर्ट पर आने को कहा गया.
परनामी के साथ बस्सी के नेताओं को जोड़ा : पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वसुंधरा राजे के सबसे नजदीकी माने जाने वाले नेता (Vasundhara Supporters in Rajasthan) अशोक परनामी तक को उनके विधानसभा क्षेत्र में खुद और समर्थकों के दम पर नड्डा के स्वागत की जिम्मेदारी दिए जाने में बस्सी के नेताओं ने रोड़ा अटका दिया. यही कारण है कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आदर्श नगर विधानसभा के साथ ही बस्सी विधानसभा से जुड़े भाजपा के नेता और पदाधिकारी मिलकर नड्डा का स्वागत करेंगे.
पूनिया रहेंगे साथ, उनके क्षेत्र में ही होगा पूरा आयोजन : राजे समर्थकों को सीमित रखने की इस कवायद के बीच प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सतीश पूनिया एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक लगातार जेपी नड्डा के साथ रहेंगे. यही नहीं, कार्यक्रम जिस होटल में हो रहा है वह भी सतीश पूनिया के विधानसभा क्षेत्र आमेर में ही है और नड़्डा के स्वागत का अंतिम कार्यक्रम भी आमेर के कुंडा क्षेत्र में ही होगा. जिसमें संभवत पूनिया समर्थक अपना पूरा दमखम पार्टी आलाकमान के समक्ष दिखा पाएंगे.
पढ़ें : राजस्थान में इस बार बनेगी डबल इंजन की सरकार: जेपी नड्डा
राजे समर्थक विधायक ने निकाला ये तोड़ : वसुंधरा राजे समर्थक विधायक कालीचरण सराफ को भले ही उनके विधानसभा क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ स्वतंत्र रूप से जेपी नड्डा के स्वागत का कोई कार्यक्रम न मिल पाया हो, लेकिन सराफ ने इसका भी तोड़ निकाल लिया. जयपुर एयरपोर्ट से लेकर राजा पार्क व सेठी कॉलोनी तक जहां नड्डा अपने लवाजमे के साथ गुजरेंगे, वहां रोड के आसपास सराफ ने नड्डा के स्वागत से जुड़े अपने कई बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए हैं, ताकि नड्डा का ध्यान इस दौरान कम से कम इन होर्डिंग्स और इसमें शामिल चेहरों पर जा सके.