जयपुर. 'मिशन 2023' में जुटी राजस्थान भाजपा और से जुड़े नेता अब अपने बीच की सियासी दूरी पाटने में जुट गए हैं. खास तौर पर पार्टी आलाकमान के सामने ये नेता खुद को एक-दूसरे के साथ-साथ होने का मैसेज दे रहे हैं. हैदराबाद में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान राजस्थान भाजपा नेताओं की ओर से जारी किए गए फोटो तो यही सियासी संदेश दे रहे (Photos from BJP National Meet) हैं. वहीं, बैठक के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहू निहारिका राजे के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
दरअसल, राजस्थान भाजपा से जुड़े ये दिग्गज नेता इन दिनों हैदराबाद में दो दिवसीय बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने गए हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने इस दौरान पार्टी आलाकमान के सामने एकजुटता का संदेश दिया है. अब यह संदेश केवल फोटो में दिया गया या फिर वास्तविक रूप से, यह दिग्गज अपनी पुरानी सियासी अदावत भुलाकर एकजुट हो चुके हैं ये बात अलग है.
खैर जो फोटो राजे, पूनिया और अन्य नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किए गए वो तो यही संदेश दे रहे हैं. फोटो में राजे, पूनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, कटारिया, ओम प्रकाश माथुर, राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह साथ-साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता का संदेश (BJP Hyderabad Meeting) इस फोटो के जरिए देने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक Update : 'तेलंगाना में खत्म करेंगे वंशवाद की राजनीति'
मोदी ने जाना बहू निहारिका के स्वास्थ्य का हाल : राजनीति में बहुत कुछ संदेश फोटो के जरिए ही दे दिया जाता है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही फोटो रविवार को भी सामने आए जिसमें राजे और पीएम मोदी एक-दूसरे से गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं. यह फोटो भी हैदराबाद बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का ही है, जिसे राजे की टीम ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. दावा किया जा रहा है कि मोदी ने राजे की बहू निहारिका राजे के स्वास्थ्य का हाल (PM Modi met Raje in Hyderabad) जाना. दरअसल, निहारिका राजे पिछले लंबे समय से अस्पताल में भर्ती हैं और उनका स्वास्थ्य बेहद खराब चल रहा है. इसकी जानकारी मोदी समेत तमाम पार्टी के आला नेताओं को है.