जयपुर. राजस्थान में अपराध (Crime in Rajasthan) के आंकड़ों पर जारी सियासत और आरोप-प्रत्यारोप के बीच बुलंदशहर से भाजपा सांसद और बीजेपी SC मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह (MP Bhola Singh) ने एक बड़ा बयान दिया है. भोला सिंह गहलोत सरकार (Gehlot Government) के कार्यकाल में दलित अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी का आरोप लगाया और कांग्रेस को यूपी सरकार से सीख लेने की नसीहत भी दी.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुधवार को पत्रकारों से रूबरू हुए सांसद भोला सिंह (MP Bhola Singh) ने यह बयान दिया. भोला सिंह ने अपने बयान के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से यह भी संकेत दे दिए कि अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों में खुद के एनकाउंटर का भय है. सिंह ने कहा कि आज राजस्थान में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.
पिछले दिनों हुई कई घटनाओं का उदाहरण देते हुए भोला सिंह (MP Bhola Singh) ने कहा कि भाजपा और अनुसूचित जाति मोर्चा इन मामलों को लगातार उठा रहा है ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके. लेकिन कांग्रेस (Congress) नेता या मंत्री इस प्रकार की घटनाओं के मामले में अब तक पीड़ितों के पास नहीं पहुंचे.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी सहित अन्य प्रदेशों में किसी भी अपराध से जुड़ी घटना में दौरा करने पहुंच जाते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता राजस्थान के दलितों को शोषित नहीं मानते. इसीलिए इतनी दर्दनाक घटनाएं होने के बावजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान में नहीं आए.
भाजपा सांसद (BJP MP) भोला सिंह देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) के पक्ष में भी हैं. जब भोला सिंह (MP Bhola Singh) से इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे को सही मुद्दा बताया और कहा कि इस गंभीर विषय पर चिंतन होना चाहिए और कानून भी बनना चाहिए.
भोला सिंह (MP Bhola Singh) ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने इस मामले में कानून बनाने की पहल की है और दिल्ली की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है. जब यहां शुरुआत हुई है तो निश्चित तौर पर इस गंभीर विषय पर चिंतन भी होगा और कानून भी बनना चाहिए.