जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरतमंदों की लोग आगे आकर मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने जन सहयोग से बजाज नगर की बैरवा बस्ती में जरूरतमंद लोगों को ताजी सब्जियां, कच्चा राशन और भोजन के पैकेट वितरित किए. इस काम में बजाज नगर व्यापार मंडल ने भी आर्थिक सहयोग किया.
सबसे खास बात रही कि, राशन वितरण के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. राशन और सब्जी लेने आए लोगों को सड़क पर दो-दो फीट की दूरी पर गोलाकार निशान बनाकर खड़ा किया गया और सभी को क्रमवार राशन वितरित किया गया. इस दौरान लोगों को राशन में 5 किलो आटा, 1 किलो, चीनी, बिस्किट का पैकेट, दूध का पैकेट, करेले, भिंडी, लौकी, आलू, प्याज, टमाटर, मिर्ची, शिमला मिर्च, पालक और अन्य सामग्री वितरित की गई. इस मौके पर जयपुर शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार सैनी और भाजपा नेता राज सिंह सोलंकी भी मौजूद रहें.
पढ़ेंः SPECIAL: जिला प्रशासन के इन 7 कदमों से चूरू हुआ CORONA फ्री
वहीं, विधायक कालीचरण सराफ के अनुशंसा पर आईटीसी कंपनी के स्टेट हेड प्रियंक माहेश्वरी ने भी जरूरतमंदों को निशुल्क वितरित करने के लिए एक ट्रक राहत सामग्री भेजी है. जिसमें पांच 5 किलो आटे के 5 सौ पैकेट, 2 हजार जूस के पैकेट, एक हजार पैकेट नूडल्स और 5 हजार पैकेट बिस्किट के शामिल थे.