ETV Bharat / city

Rajya Sabha Election: अब भाजपा करेगी विधायकों की 'बाड़ेबंदी'... विधायकों को 5 जून को बुलाया जयपुर - etv bharat Rajasthan news

राज्य सभा चुनाव (Rajya Sabha Election) से पहले अब भाजपा भी प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी (Bjp mla fencing) करने जा रही है. इसके लिए सभी विधायकों को 5 जून को जयपुर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इसमें केंद्र से भी कई नेता शामिल होंगे.

Bjp mla fencing
पूनिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 3:56 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में भाजपा समर्थित निर्दलीय डॉ. सुभाष चंद्रा के मैदान में उतरने के बाद अब बीजेपी भी प्रशिक्षण के नाम पर विधायकों की बाड़ेबंदी (Bjp mla fencing) करने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने सभी विधायकों को 5 जून की रात तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. संभवत: 6 जून से विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी जाएगी. हालांकि ट्रेनिंग कैंप की तारीखों को लेकर तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोई खुलासा तो नहीं किया लेकिन बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान इतना जरूर कहा है कि प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की रीति-नीति विचारधारा और वोट डालने के तौर-तरीकों को विधायकों को समझाया जाएगा.

पूनिया ने कहा कि प्रशिक्षण कैंप में दिल्ली से भी कुछ आला नेता आएंगे. प्रशिक्षण केंद्र में बीजेपी के 71 विधायक तो शामिल होंगे ही लेकिन आरएलपी विधायकों या अन्य के शामिल होने पर फिलहाल संशय है. 10 जून को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान होगा.

पूनिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पढ़ें. राजस्थानः राज्यसभा चुनाव में उतरे भाजपा समर्थित डॉ सुभाष चंद्रा, कहा-मुझे मिलेंगे 45 वोट, कांग्रेस के आरोपों को भी नकारा

चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता के पुत्र की हत्या मामले में पूनियां ने कही ये बात
वहीं चित्तौड़गढ़ में भाजपा के पूर्व पार्षद के पुत्र की हुई निर्मम हत्या के मामले में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और खुद उन्होंने चित्तौड़गढ़ सांसद और भाजपा जिला अध्यक्ष से बात कर पूरी जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि इस मामले को बीजेपी लीड करेगी और वो खुद गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जा सकते हैं.

राहुल गांधी को बीजेपी पर आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं
बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मोदी सरकार के खिलाफ ट्वीट पर भी निशाना साधा. सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी को इस प्रकार के बयान या ट्वीट करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि देश में सर्वाधिक समय कांग्रेस ने ही राज किया लेकिन बुनियादी रूप से जो विकास पर काम किए गए वह भाजपा सरकारों में ही हुए. उन्होंने कहा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की जो मांग उठी हम उसका भी समर्थन करते हैं क्योंकि उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर हमें लाभ ही है.

पढ़ें.Rajya Sabha Election भाजपा ने निर्दलियों से मांगे चंद्रा के लिए वोट तो कांग्रेस ने लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप

मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
दरअसल यह प्रेस वार्ता केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा की ओर से मनाए जा रहे सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़े के लिए बुलाई गई थी. इसमें सतीश पूनिया ने मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया. पूनिया ने कहा कि देश की आजादी के बाद जितनी भी सरकारें रहीं उन्होंने उतना काम नहीं किया जितना बीते 8 सालों में हुआ है. पूनिया ने कहा कि केंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और आयुष्मान भारत सहित उज्ज्वला योजना जैसी कई योजनाएं शुरू कर आमजन को लाभ दिया. पूनिया ने कहा कि ये देश भगवान राम का है लेकिन उनकी जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला भी मोदी सरकार के कार्यकाल में ही रखी गई.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में भाजपा समर्थित निर्दलीय डॉ. सुभाष चंद्रा के मैदान में उतरने के बाद अब बीजेपी भी प्रशिक्षण के नाम पर विधायकों की बाड़ेबंदी (Bjp mla fencing) करने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने सभी विधायकों को 5 जून की रात तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. संभवत: 6 जून से विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी जाएगी. हालांकि ट्रेनिंग कैंप की तारीखों को लेकर तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोई खुलासा तो नहीं किया लेकिन बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान इतना जरूर कहा है कि प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की रीति-नीति विचारधारा और वोट डालने के तौर-तरीकों को विधायकों को समझाया जाएगा.

पूनिया ने कहा कि प्रशिक्षण कैंप में दिल्ली से भी कुछ आला नेता आएंगे. प्रशिक्षण केंद्र में बीजेपी के 71 विधायक तो शामिल होंगे ही लेकिन आरएलपी विधायकों या अन्य के शामिल होने पर फिलहाल संशय है. 10 जून को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान होगा.

पूनिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पढ़ें. राजस्थानः राज्यसभा चुनाव में उतरे भाजपा समर्थित डॉ सुभाष चंद्रा, कहा-मुझे मिलेंगे 45 वोट, कांग्रेस के आरोपों को भी नकारा

चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता के पुत्र की हत्या मामले में पूनियां ने कही ये बात
वहीं चित्तौड़गढ़ में भाजपा के पूर्व पार्षद के पुत्र की हुई निर्मम हत्या के मामले में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और खुद उन्होंने चित्तौड़गढ़ सांसद और भाजपा जिला अध्यक्ष से बात कर पूरी जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि इस मामले को बीजेपी लीड करेगी और वो खुद गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जा सकते हैं.

राहुल गांधी को बीजेपी पर आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं
बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मोदी सरकार के खिलाफ ट्वीट पर भी निशाना साधा. सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी को इस प्रकार के बयान या ट्वीट करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि देश में सर्वाधिक समय कांग्रेस ने ही राज किया लेकिन बुनियादी रूप से जो विकास पर काम किए गए वह भाजपा सरकारों में ही हुए. उन्होंने कहा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की जो मांग उठी हम उसका भी समर्थन करते हैं क्योंकि उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर हमें लाभ ही है.

पढ़ें.Rajya Sabha Election भाजपा ने निर्दलियों से मांगे चंद्रा के लिए वोट तो कांग्रेस ने लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप

मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
दरअसल यह प्रेस वार्ता केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा की ओर से मनाए जा रहे सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़े के लिए बुलाई गई थी. इसमें सतीश पूनिया ने मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया. पूनिया ने कहा कि देश की आजादी के बाद जितनी भी सरकारें रहीं उन्होंने उतना काम नहीं किया जितना बीते 8 सालों में हुआ है. पूनिया ने कहा कि केंद्र ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और आयुष्मान भारत सहित उज्ज्वला योजना जैसी कई योजनाएं शुरू कर आमजन को लाभ दिया. पूनिया ने कहा कि ये देश भगवान राम का है लेकिन उनकी जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला भी मोदी सरकार के कार्यकाल में ही रखी गई.

Last Updated : Jun 1, 2022, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.