जयपुर. लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में कई परिवारों ने अपनों को खोया और विपदा के समय और हिंदू रीति के अनुसार मृतक की अंत्येष्टि के बाद उनके अस्थियों का विसर्जन तक नहीं कर पाए. अब ऐसे ही परिवारों के लिए सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने एक अभिनव पहल की है.
लाहोटी ने अपने कार्यकर्ताओं के जरिए सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के उन परिवारों की जानकारी जुटा रहे हैं, जो खराब आर्थिक माली हालत के चलते अपने मृतक परिजनों की अस्थियों का विसर्जन अब तक नहीं कर पाए. ऐसे लोगों को अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार/ पुष्कर/सोरोजी तक ले जाने की व्यवस्था भी विधायक ही करेंगे.
पढ़ें- अनियंत्रित हाेकर सड़क पर खड़े ट्रोले में जा घुसी कार, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
लाहोटी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने क्षेत्र की जनता में मैसेज भी डाला है ताकि जो भी शोक संतप्त परिवार अपने दिवंगत की अस्थि विसर्जन करने जाना चाहता है तो उसके लिए गाड़ी की व्यवस्था कर दी जाए. इसके लिए इच्छुक परिवारों से एक व्यक्ति या आवश्यक होने पर दो व्यक्तियों के नाम,पता, मोबाइल नंबर, फोटो आईडी और अन्य जानकारी मांगी गई है. ताकि ये जानकारियां एकत्रित होने के बाद उसके मुताबिक वाहनों की व्यवस्था की जा सके. विधायक अशोक लाहोटी ने इस संबंध में अनुमति के लिए जिला कलेक्टर को पत्र भी भेजा हैं.