जयपुर. नामांकन दाखिल करने के लिए विधानसभा पहुंचे डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने भी विधानसभा पहुंचकर इन नेताओं से चर्चा (Ghanshyam Tiwari And Subhash Chandra met BJP Top Brass) की.
कवायद शुरू: इस बीच भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने रणनीति का हिंट दिया है. कहा है कि बीजेपी रणनीति के तहत इन चुनावों में काम करेगी. शर्मा के अनुसार बीजेपी का पूरा समर्थन सुभाष चंद्रा को है और बीजेपी के 30 विधायक उन्हें ही (Sharma Opens up About The strategy for Subhash Chandra) वोट देंगे. साथ ही अतिरिक्त 11 विधायकों के वोट जुटाने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है.
ऐसे लगेगी नईया पार: शर्मा की मानें तो भाजपा को बागियों का सहारा (BJP relies Congress Rebel) है. या यूं कहें कि कांग्रेस से नाराज चल रहे विधायकों पर ज्यादा विश्ववास है. उन्होंने कहा जिस तरह प्रदेश कांग्रेस नेताओं में खींचतान चल रही है उसका फायदा बीजेपी और सुभाष चंद्रा को मिलेगा. उन्होंने कहा 10 जून को आप देखेंगे 11 अतिरिक्त वोटों के अलावा भी कहीं नाराज विधायक कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ वोट देंगे.