जयपुर. राजस्थान में साल 2023 में होने वाले विधानसभा के रण में हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (AIMIM) के कूद पड़ने से भाजपा की सियासी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस के जो नेता ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बता रहे हैं, उनके आरोपों को भी भाजपा ने सिरे से खारिज किया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने कहा है कि भाजपा विचारधारा से जुड़े अल्पसंख्यक चुनाव में भी भाजपा से ही जुड़े रहेंगे.
जयपुर में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राजस्थान में जल्दी ही अपनी पार्टी का संगठन खड़ा करने और साल 2023 के चुनाव में प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के ऐलान पर हुसैन खान ने कहा की ओवैसी जैसे व्यक्ति और उनकी संकुचित विचारधारा वाली पार्टी राजस्थान में सफल होने वाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि ओवैसी भाजपा की कोई भी टीम नहीं है. भाजपा का कार्यकर्ता उसकी विचारधारा से जुड़ा हुआ है जो पार्टी के प्रति समर्पित है. लेकिन कांग्रेस के जो नेता ओवैसी को भाजपा की बी टीम बता रहे हैं, वह केवल बड़बोले बयान देने वाले नेता हैं. वे मीडिया में छपने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं.
पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, राजस्थान में लांच होगी AIMIM, 2023 का चुनाव लड़ेगी पार्टी
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जितना फायदा देश के अल्पसंख्यक समाज ने लिया उतना किसी और सरकार ने अल्पसंख्यक समाज को नहीं दिया. ऐसे में अल्पसंख्यक समाज अब तेजी से भाजपा से जुड़ रहा है.