ETV Bharat / city

BJP का स्थापना दिवस, लेकिन कौन सा.... इस बात को लेकर पार्टी के कई नेता कंफ्यूज! - rajasthan lockdown

भारतीय जनता पार्टी रविवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है. लेकिन पार्टी के नेता खुद ही कंफ्यूज हैं कि ये पार्टी का 40वां स्थापना दिवस है या 41वां स्थापना दिवस. आपको बता दें कि भाजपा के कुछ नेताओं ने जनता को 40वें स्थापना दिवस और कुछ ने 41वें स्थापना दिवस की बधाई दी.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस
भाजपा के स्थापना दिवस पर नेता कंफ्यूज
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:32 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल, 1980 को अपने अस्तित्व में आई. जिसका मतलब है कि भाजपा का सोमवार को स्थापना दिवस था और इस लिहाज से पार्टी सोमवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है, लेकिन भाजपा नेता अपनी ही पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कंफ्यूजड है कि पार्टी का यह 40वां स्थापना दिवस है या 41वां.

  • भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं #BJPat40 https://t.co/HIJXeZxRTZ

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दरअसल, पार्टी की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण हो गए और यह 41वां स्थापना दिवस है, लेकिन पार्टी के आला नेताओं की गलती के चलते इसे 40वां स्थापना दिवस मान पार्टी ने सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ पोस्ट डाल दी. हद तो तब हो गई जब प्रदेश भाजपा की ओर से इसका प्रेस नोट आया. उसमें 41वां स्थापना दिवस लिखा हुआ था, जबकि आला नेताओं ने अपने आला नेताओं की राह पकड़ते हुए सोशल मीडिया पर 40वें स्थापना दिवस की ही शुभकामनाएं दे डाली.
  • राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित एक छोटे से संगठन को अपने कठोर परिश्रम से विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों को भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#BJPat40 pic.twitter.com/Wd1etVrHMw

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यही नहीं कई नेताओं को जब इस बारे में बताया गया तो कुछ ने तो अपनी गलती दबी जुबान मान ली लेकिन कुछ गलती मानने को तैयार ही नहीं हुए. वहीं कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के चलते भाजपा नेताओं ने अपने घरों में ही स्थापना दिवस मनाया. घर में ही पार्टी से जुड़े महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि कर सोशल मीडिया पर इसके चित्र और पोस्ट भी प्रसारित कर दी और बस यहीं से गलती करना शुरू हो गया.

  • विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, @Bjp4India के 40वें स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ।

    विचारधारा के प्रति समर्पण व निष्ठा, नेतृत्व की महान श्रृंखला एवं असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत भाजपा का सफर इस ऊंचाई तक पहुंचा है। #BJPSthapnaDiwas pic.twitter.com/TplzvItObP

    — Diya Kumari (@KumariDiya) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

बता दें कि अधिकतर नेताओं ने इसमें पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस लिखा जब की वर्षगांठ 40 हुई है और स्थापना दिवस 41वां. इस मसले पर पार्टी के अधिकतर नेता गफलत में भी नजर आए. कुछ इस गलती को समझ भी गए लेकिन जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने 40वां स्थापना दिवस होने की पोस्ट डाल दी तो फिर उसमें सुधार करवाने की हिमाकत आखिर कौन करता.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल, 1980 को अपने अस्तित्व में आई. जिसका मतलब है कि भाजपा का सोमवार को स्थापना दिवस था और इस लिहाज से पार्टी सोमवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है, लेकिन भाजपा नेता अपनी ही पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कंफ्यूजड है कि पार्टी का यह 40वां स्थापना दिवस है या 41वां.

  • भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं #BJPat40 https://t.co/HIJXeZxRTZ

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दरअसल, पार्टी की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण हो गए और यह 41वां स्थापना दिवस है, लेकिन पार्टी के आला नेताओं की गलती के चलते इसे 40वां स्थापना दिवस मान पार्टी ने सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ पोस्ट डाल दी. हद तो तब हो गई जब प्रदेश भाजपा की ओर से इसका प्रेस नोट आया. उसमें 41वां स्थापना दिवस लिखा हुआ था, जबकि आला नेताओं ने अपने आला नेताओं की राह पकड़ते हुए सोशल मीडिया पर 40वें स्थापना दिवस की ही शुभकामनाएं दे डाली.
  • राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित एक छोटे से संगठन को अपने कठोर परिश्रम से विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों को भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#BJPat40 pic.twitter.com/Wd1etVrHMw

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यही नहीं कई नेताओं को जब इस बारे में बताया गया तो कुछ ने तो अपनी गलती दबी जुबान मान ली लेकिन कुछ गलती मानने को तैयार ही नहीं हुए. वहीं कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के चलते भाजपा नेताओं ने अपने घरों में ही स्थापना दिवस मनाया. घर में ही पार्टी से जुड़े महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि कर सोशल मीडिया पर इसके चित्र और पोस्ट भी प्रसारित कर दी और बस यहीं से गलती करना शुरू हो गया.

  • विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, @Bjp4India के 40वें स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ।

    विचारधारा के प्रति समर्पण व निष्ठा, नेतृत्व की महान श्रृंखला एवं असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत भाजपा का सफर इस ऊंचाई तक पहुंचा है। #BJPSthapnaDiwas pic.twitter.com/TplzvItObP

    — Diya Kumari (@KumariDiya) April 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

बता दें कि अधिकतर नेताओं ने इसमें पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस लिखा जब की वर्षगांठ 40 हुई है और स्थापना दिवस 41वां. इस मसले पर पार्टी के अधिकतर नेता गफलत में भी नजर आए. कुछ इस गलती को समझ भी गए लेकिन जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने 40वां स्थापना दिवस होने की पोस्ट डाल दी तो फिर उसमें सुधार करवाने की हिमाकत आखिर कौन करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.