जयपुर. अगले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मोड़ में आई भाजपा ने प्रदेश संगठन (BJP state organization) के कुछ पदों पर बदलाव करते हुए नई नियुक्तियां की है. वहीं उदयपुर देहात और राजसमंद जिलों के अध्यक्षों को बदलकर नए संकेत दिए गए हैं. खास बात यह रही अब तक प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे रामकुमार भूतड़ा अब प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.
यह हुआ बदलावः प्रदेश भाजपा में अब तक प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे रामकुमार भूतड़ा को इस पद से मुक्त कर सह कोषाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे पंकज गुप्ता को नई जिम्मेदारी दी गई है. पंकज गुप्ता को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सीए डॉ श्याम अग्रवाल को दी गई है. इसी तरह उदयपुर देहात में चंद्रगुप्त सिंह और राजसमंद में मानसिंह बारहट को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अब तक इन दोनों जिलों में अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे भंवर सिंह पवार और वीरेंद्र पुरोहित को प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
पढ़ेंः जयपुर शहर भाजपा टीम का विस्तार, उपाध्यक्ष, महामंत्री और जिला मंत्री की घोषणा