जयपुर. राजस्थान विधानसभा की नापक्ष लॉबी में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी मौजूद रहे. खास बात यह है कि बैठक विधानसभा सत्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाने के लिए थी, लेकिन बैठक में इस पर कम और 17 सितंबर से शुरू होने वाले प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के कार्यक्रमों पर ज्यादा चर्चा हुई.
पढ़ें- राजस्थान: विधानसभा सत्र आज से शुरू, सदन में आज होगा यह कामकाज...
बैठक में नहीं शामिल हुईं वसुंधरा राजे
भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुईं. हालांकि, पूर्व में उनके राजस्थान विधानसभा के सत्र में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन राजे की पुत्रवधू की खराब तबीयत और व्यक्तिगत कारणों से वे इस बैठक में शामिल नहीं हुई. संभवत: मौजूदा सत्र के आगामी कार्य दिवस के दौरान भी वे सदन की कार्यवाही में शायद ही शामिल हो पाएंगी.
अरुण सिंह की मौजूदगी रही अहम
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पार्टी के स्तर पर बनाए जाने वाले सेवा और समर्पण अभियान की भी जानकारी दी. यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के रूप में अब तक के कार्यकाल के 20 साल पूरे हो रहे हैं, जिसके उपलक्ष्य में भाजपा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक इस अभियान के तहत विभिन्न सेवा कार्य और अन्य कार्यक्रम करेगी. अरुण सिंह ने सभी विधायकों को कार्यक्रमों की जानकारी दी और अपने-अपने क्षेत्र में इसे व्यापक स्तर पर करने के भी निर्देश दिए.
सदन में सरकार को इन मुद्दों पर घेरने पर भी हुई चर्चा
बैठक में अधिकतर चर्चा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की रही, लेकिन सदन में किस तरह सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरा जाए उसको लेकर भी चर्चा हुई. खास तौर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और बिजली के संकट और दरों में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा विधायक सदन में सरकार को घेरेंगे.