जयपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के आंकड़ों में इजाफे के मामले में सियासत चरम पर है. बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में बीजेपी का एक शिष्टमंडल राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से जयपुर में मुलाकात करेगा. इस दौरान प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं से अवगत कराते हुए संज्ञान लेने और प्रदेश सरकार को इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग करेगा.
भाजपा नेताओं का यह प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जयपुर स्थित खासा कोठी में आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात करेगा. इससे पहले 12:30 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शिष्टमंडल में शामिल सभी नेता एकत्रित होंगे और 1 बजे खासा कोठी पहुंचकर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अनिता भदेल, भाजपा पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज के साथ ही जयपुर शहर से जुड़े जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता शामिल रहेंगे.
पिछले दिनों दिल्ली में भी दिया था ज्ञापन
भाजपा नेताओं के शिष्टमंडल ने कुछ दिनों पहले दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग कार्यालय में पहुंचकर आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन दिया था और राजस्थान में घटित हो रही महिला अपराधों की विस्तृत जानकारी भी दी थी. इस दौरान भाजपा नेताओं ने आयोग अध्यक्ष से राजस्थान के मसले पर संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की थी, जिसके चलते ही आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा राजस्थान के दौरे पर हैं.
गहलोत सरकार कानून व्यवस्था सहित हर मामले में फेल: पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि राजस्थान की गहलोत सरकार कानून व्यवस्था सहित हर मामले में पूरी तरह फेल ही साबित हुई है. महुआ में पुजारी की हत्या मामले में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर घटनाक्रम को लेकर ट्वीट करते हैं लेकिन इस घटनाक्रम को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा इस मामले में भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और स्थानीय बीजेपी जिला अध्यक्ष पीड़ितों के संपर्क में है.
साथ ही जयपुर से भी भाजपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक दल महुआ रवाना किया है, जो पीड़ित परिवार से मुलाकात कर इस मामले में आगे कार्रवाई करेगा. भाजपा नेताओं के इस दल में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और स्थानीय भाजपा जिला अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है.
पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत का मामला, शव के साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा का 3 दिनों से धरना जारी
पूनिया के अनुसार प्रदेश में जिस प्रकार से महिला और दलितों पर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं वो चौंकाने वाली है. यही कारण है कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने इस मसले पर राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को ज्ञापन देकर संज्ञान लेने का आग्रह किया था. इस पर अब आयोग स्तर पर काम शुरू हो गया है.
सतीश पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष से मुलाकात कर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की जानकारी देंगे. साथ ही यह भी मांग करेंगे कि वह प्रदेश सरकार को इसमें सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दें.