जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच गहलोत सरकार ने बिजली और पानी के बिल भुगतान को आगामी 2 माह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. जिसका प्रदेश भाजपा ने भी स्वागत किया है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसकी सराहना की है.
-
राजस्थान के CM @ashokgehlot51 जी द्वारा बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल 2 माह तक स्थगित करने का फैसला सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। इस निर्णय से संकट की इस घड़ी में आमजन पर 2 माह तक बिजली व पानी के बिलों का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा और उन्हें राहत मिलेगी।#Rajasthan
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान के CM @ashokgehlot51 जी द्वारा बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल 2 माह तक स्थगित करने का फैसला सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। इस निर्णय से संकट की इस घड़ी में आमजन पर 2 माह तक बिजली व पानी के बिलों का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा और उन्हें राहत मिलेगी।#Rajasthan
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 2, 2020राजस्थान के CM @ashokgehlot51 जी द्वारा बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल 2 माह तक स्थगित करने का फैसला सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। इस निर्णय से संकट की इस घड़ी में आमजन पर 2 माह तक बिजली व पानी के बिलों का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा और उन्हें राहत मिलेगी।#Rajasthan
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 2, 2020
पढ़ें- बीकानेर में प्रशासन की नाक के नीचे घूमते रहे कोरोना संदिग्ध, अब दो लोग मिले पॉजिटिव
वहीं राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करने के साथ ही बिल भुगतान को स्थगित करने के बजाय पूर्ण रूप से माफ करने की अपील की. राठौड़ ने ट्वीट के जरिए इस फैसले को सराहनीय और स्वागत योग्य बताया. साथ ही यह भी लिखा कि इस निर्णय से संकट की इस घड़ी में आमजन पर दो माह तक बिजली और पानी के बिलों का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा और उन्हें राहत भी मिलेगी.
-
#राजस्थान की जनता की मांग पर मेरी ओर से किए गए निवेदन पर विचार कर माननीय मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी का बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल दो माह तक स्थगित करने के निर्णय का स्वागत है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) April 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह घोषणा कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हर नागरिक के लिए राहत का काम करेगी!#ApkiDiya
">#राजस्थान की जनता की मांग पर मेरी ओर से किए गए निवेदन पर विचार कर माननीय मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी का बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल दो माह तक स्थगित करने के निर्णय का स्वागत है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) April 2, 2020
यह घोषणा कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हर नागरिक के लिए राहत का काम करेगी!#ApkiDiya#राजस्थान की जनता की मांग पर मेरी ओर से किए गए निवेदन पर विचार कर माननीय मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी का बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल दो माह तक स्थगित करने के निर्णय का स्वागत है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) April 2, 2020
यह घोषणा कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हर नागरिक के लिए राहत का काम करेगी!#ApkiDiya
दीया कुमारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि जनता की मांग और मेरे निवेदन पर मुख्यमंत्री जी ने दो माह के बिजली पानी के बिल स्थगित करने का निर्णय लिया है, वो स्वागत योग्य तो है, लेकिन साथ यह भी अपील की कि बिजली और पानी का बिल 2 माह के लिए स्थगित करने के बजाय पूर्ण रूप से माफ किया जाए.
गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर प्रदेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिजली और पानी के आगामी 3 माह के बिल माफ करने की मांग की थी. यही मांग राठौड़ सहित भाजपा के कई विधायकों ने भी की थी. हालांकि बिजली-पानी के बिल माफ तो नहीं किए गए, लेकिन सरकार ने आगामी दो माह के लिए इसके भुगतान को स्थगित करने का निर्णय जरूर किया है.