जयपुर. शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शिक्षकों के रुपए देकर तबादलों की बात स्वीकारने के मामले में भाजपा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी से जांच की मांग की है. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है.
पूनिया ने बुधवार रात एक ट्विट कर मुख्यमंत्री से यह मांग की. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा,'शिक्षकों की 'पैसे से तबादले होने की 'हां' के बाद' ACB को तुरंत FIR दर्ज कर जांच करनी चाहिए. क्योंकि यह सब पब्लिक डोमेन में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ है.' पूनिया ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि 'मुख्यमंत्री जी' को भी विभाग में भ्रष्टाचार के जवाबदेह शिक्षा मंत्री से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए.
गौरतलब है कि मंगलवार को जयपुर के बिरला सभागार में हुए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में गहलोत ने पूछा था कि क्या पैसे देकर तबादले होते हैं, तो कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने एक स्वर में हां कहा था. इसके बाद इस घटनाक्रम पर सियासी उबाल आ गया.