जयपुर. सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है और राजनीति से जुड़े तमाम लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इसको लेकर शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. लेकिन, प्रदेश के भाजपा नेता ट्विटर पर इस दिन की शुभकामनाएं देने के साथ ही बीकानेर के देशनोक से जुड़ा एक वीडियो भी जमकर पोस्ट कर रहे हैं. इसके जरिए वो कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.
-
देश राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है और देशनोक में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को मतदाताओं ने 500 रुपये का प्रलोभन देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का लालच देते हुए रंगे हाथों पकड़ा।जागरूक मतदाताओं ने इस नेता को जमकर फटकार लगाई।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
धन्य है ये मतदाता,लानत है कांग्रेस विचारधारा पर। pic.twitter.com/k4eWzzlGAh
">देश राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है और देशनोक में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को मतदाताओं ने 500 रुपये का प्रलोभन देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का लालच देते हुए रंगे हाथों पकड़ा।जागरूक मतदाताओं ने इस नेता को जमकर फटकार लगाई।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 25, 2021
धन्य है ये मतदाता,लानत है कांग्रेस विचारधारा पर। pic.twitter.com/k4eWzzlGAhदेश राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है और देशनोक में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को मतदाताओं ने 500 रुपये का प्रलोभन देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का लालच देते हुए रंगे हाथों पकड़ा।जागरूक मतदाताओं ने इस नेता को जमकर फटकार लगाई।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 25, 2021
धन्य है ये मतदाता,लानत है कांग्रेस विचारधारा पर। pic.twitter.com/k4eWzzlGAh
पढ़ें: यह किसान आंदोलन नहीं है, शुद्ध रूप से विपक्षियों के जरिए बनाया गया षड्यंत्र है : सांसद ओम माथुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ये वीडियो ट्विटर पर जारी किया है. ट्वीट में पुनिया ने लिखा कि देश राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है और देश में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों को मतदाताओं ने 500 रुपये का प्रलोभन देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का लालच देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है.
-
देश राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है और देशनोक में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को मतदाताओं ने 500 रुपये का प्रलोभन देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का लालच देते हुए रंगे हाथों पकड़ा।जागरूक मतदाताओं ने इस नेता को जमकर फटकार लगाई।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
धन्य है ये मतदाता,लानत है कांग्रेस विचारधारा पर। pic.twitter.com/k4eWzzlGAh
">देश राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है और देशनोक में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को मतदाताओं ने 500 रुपये का प्रलोभन देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का लालच देते हुए रंगे हाथों पकड़ा।जागरूक मतदाताओं ने इस नेता को जमकर फटकार लगाई।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 25, 2021
धन्य है ये मतदाता,लानत है कांग्रेस विचारधारा पर। pic.twitter.com/k4eWzzlGAhदेश राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है और देशनोक में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को मतदाताओं ने 500 रुपये का प्रलोभन देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का लालच देते हुए रंगे हाथों पकड़ा।जागरूक मतदाताओं ने इस नेता को जमकर फटकार लगाई।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 25, 2021
धन्य है ये मतदाता,लानत है कांग्रेस विचारधारा पर। pic.twitter.com/k4eWzzlGAh
पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान, कहा- मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गिर जाएगी गहलोत सरकार
भाजपा नेताओं ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं का कहना है कि जागरूक मतदाताओं ने इस नेता को जमकर फटकार लगाई है. हालांकि भाजपा के नेता ट्विटर पर जो वायरल वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, ईटीवी भारत उसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.