जयपुर. भाजपा से जुड़े एक नेता ने तनाव भरे इस पल को दूर करने के लिए संगीत का सहारा लिया है और यह संगीत दे रहा है, आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी. जयपुर के परकोटा में रहने वाले पूर्व भाजपा पार्षद और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश महावर को देख और सुन लीजिए आपको आसानी से इस बात का अंदाजा हो जाएगा.
तनाव के इन पलों में पहले तो ये नेताजी आम लोगों के बीच पहुंचकर उनके घरों में सेनिटाइजर और केमिकल का छिड़काव करते हैं. फिर इन्हीं कार्यकर्ताओं के बीच कोरोना से बचाव के लिए ये फिल्मी गीत पेश करते हैं, जिसमें छुपा है कोरोना से बचाव का संदेश.
यह भी पढ़ेंः Hightech हुईं प्रदेश की सभी न्यायपालिकाएं, Online सुनवाई की तारीख बढ़ाई गई
बता दें कि कैलाश महावर भाजपा के पूर्व पार्षद और जयपुर नगर निगम के समिति चेयरमैन रह चुके हैं. वर्तमान में कैलाश महावर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. संकट की इस घड़ी में भाजपा ने अपने सभी कार्यकर्ता और नेताओं को आमजन की मदद करने की अपील की है.
लिहाजा हर एक कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य और अपने अलग अंदाज में यह मदद कर रहा है. ऐसे में महावर ने आमजन को जागरूक करने के लिए संगीत का सहारा लिया है.