जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच हाईकोर्ट ने बागी विधायकों की याचिका पर अपना फैसला 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा नेताओं की भी प्रतिक्रिया आने लगी है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार प्रदेश के साथ करोड़ों जनता का दुर्भाग्य है कि अब 24 जुलाई तक वापस पूरी सरकार होटल में कैद रहेगी.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के अंतिम झगड़े ने सरकार को न्यायालय के दरवाजे तक लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की जनता वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही है, तो उस दौरान सरकार और कांग्रेस के विधायक होटल में फिल्में देखने और खेल खेलने में मस्त हैं. एक महीने में दो बार सरकार होटल में कैद रही, ऐसे में प्रदेश सरकार को ना तो कानून व्यवस्था की चिंता है, ना ही किसानों की चिंता और ना ही वैश्विक महामारी से जूझ रहे रोगियों की चिंता है.
पढ़ें- हमारा विश्वास हमेशा से न्यायपालिका पर रहा है, जो निर्णय आएगा अच्छा ही आएगा : पूनिया
गौरतलब है कि प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच पायलट गुट के विधायकों ने हाईकोर्ट में मामला लगाया था, जिसकी सुनवाई के बाद 24 जुलाई तक फैसले को कोर्ट ने सुरक्षित रखा है. इस बीच गहलोत सरकार के मंत्री और बड़ी संख्या में विधायक होटलों में रखे गए हैं, ऐसे में विपक्ष के रूप में भाजपा नेता लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार पर सवाल खड़ी कर रही है.