ETV Bharat / city

धारा 144 लगाने का मामला: बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी बोले- एक वर्ग को खुश करने में लगी है कांग्रेस सरकार...पूनिया ने कहा- कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी - राजस्थान की कांग्रेस सरकार

करौली जिले में भड़की हिंसा (Violence Case in Karauli) के बाद सरकार ने कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. शनिवार को धारा 144 लगाने के मामले में बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना (Arun Chaturvedi targets Gehlot government) साधा. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने धारा 144 लगाने का विरोध करते हुए उसकी निंदा की है. साथ ही कहा है कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.

Arun Chaturvedi targets Gehlot government
बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 11:39 PM IST

जयपुर. करौली जिले में भड़की हिंसा (Violence Case in Karauli) के बाद सरकार ने कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है, जिसके बाद बीजेपी नेता और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. चतुर्वेदी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से तुष्टीकरण की राजनीति के तहत एक वर्ग को खुश करने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है. उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी धारा 144 लगाने का विरोध करते हुए उसकी निंदा की है. साथ ही कहा है कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.

बीजेपी कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस वार्ता के दौरान अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में भारतीय नववर्ष मनाने को कांग्रेस सरकार अभिशाप मानती है. इस देश में राम नवमी का पर्व आदिकाल से मनाया जा रहा है और इस पर्व को लोग अपने तरीके से बड़े उत्साह से मनाते हैं. लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस राज्य की बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को आहत कर रही है. चतुर्वेदी ने कहा (Arun Chaturvedi targets Gehlot government) कि हाल ही में अजमेर कलेक्टर ने एक आदेश निकाला है जिसके तहत रामनवमी के पर्व पर प्रतीक चिन्ह घरों पर नहीं लगाए जाएंगे. ऐसे में कांग्रेस सरकार योजनाबद्ध तरीके से तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और सिर्फ एक वर्ग को खुश करने के लिए इस प्रदेश को आतंकवाद की आग में झोंक रही है.

एक वर्ग को खुश करने में लगी है कांग्रेस सरकार

पढ़ें- उदयपुर में 7 जून तक धारा 144 लागू

करौली में भड़की हिंसा को चतुर्वेदी ने साजिश बताया और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए. जयपुर का हवाला देते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब बिच्छू नाम के एक आदतन अपराधी की ओर से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जब अपराधी को गिरफ्तार किया गया तब कांवटिया सर्किल शास्त्री नगर के आसपास के इलाकों में योजनाबद्ध तरीके से हमले किए गए, लेकिन हमला करने वालों को सिर्फ वार्निंग देकर ही छोड़ दिया गया. ऐसे में चतुर्वेदी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ एक संप्रदाय विशेष के वोट लेने के लिए कांग्रेस सरकार बहुसंख्यक समाज के खिलाफ काम कर रही है.

पढ़ें- Big News : जयपुर, धौलपुर और प्रतापगढ़ में भी धारा 144 लागू...डीजे पर रोक

दरअसल, करौली हिंसा के बाद राज्य सरकार ने सार्वजनिक समारोह, रैली-जुलूस, धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे बजाने को लेकर सख्तियां लागू की है. गृह विभाग ने शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर कहा कि डीजे के इस्तेमाल से पहले प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी और शपथ पत्र देना होगा. साथ ही थाने से उसका सत्यापन करवाया जाएगा कि डीजे में क्या बजाएंगे.

पीएम आवास योजना में राजस्थान नंबर वन: बीजेपी नेता अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं करने का आरोप लगाया है. चतुर्वेदी ने कहा कि 2018 तक पीएम आवास योजना में राजस्थान एक नंबर पर था, लेकिन अब कांग्रेस सरकार इस योजना को अटका रही है. कांग्रेस की सरकार आते ही पीएम आवास योजना में धीमी गती से काम किया जा रहा है. मोदी सरकार बनने के बाद 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ 22 लाख और शहरी क्षेत्र में 58 लाख लोगों को पीएम आवास योजना में घर मिला है, लेकिन राजस्थान में अब सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

पूनिया ने धारा 144 की निदा कीः प्रदेश के जिलों में धारा 144 लगाने के बाद अब गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने धारा 144 लगाने का विरोध करते हुए उसकी निंदा की है. साथ ही कहा है कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. सरकार के तुगलकी फरमानों से प्रदेश का हिंदू न डरने वाला है और न झुकने वाला. यह हिंदू 2023 में गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में तुगलकी फरमानों से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की पूरी जमीन खिसक चुकी है, जिसे बचाने के लिए अशोक गहलोत तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. यह उनकी आखिरी असफल कोशिश है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश के अब तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि हिंदू अपने त्योहार भी नहीं मना पा रहे और न ही शोभायात्राएं निकाल पा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि करौली हिंसा में पीड़ित लोगों को न्याय और आर्थिक संबल देने की बजाए कांग्रेस सरकार उन्हें डराने धमकाने का कार्य कर रही है और हिंसा करने वालों को राजनीतिक संरक्षण दे रही है.

जयपुर. करौली जिले में भड़की हिंसा (Violence Case in Karauli) के बाद सरकार ने कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है, जिसके बाद बीजेपी नेता और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. चतुर्वेदी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से तुष्टीकरण की राजनीति के तहत एक वर्ग को खुश करने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है. उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी धारा 144 लगाने का विरोध करते हुए उसकी निंदा की है. साथ ही कहा है कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.

बीजेपी कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस वार्ता के दौरान अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में भारतीय नववर्ष मनाने को कांग्रेस सरकार अभिशाप मानती है. इस देश में राम नवमी का पर्व आदिकाल से मनाया जा रहा है और इस पर्व को लोग अपने तरीके से बड़े उत्साह से मनाते हैं. लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस राज्य की बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को आहत कर रही है. चतुर्वेदी ने कहा (Arun Chaturvedi targets Gehlot government) कि हाल ही में अजमेर कलेक्टर ने एक आदेश निकाला है जिसके तहत रामनवमी के पर्व पर प्रतीक चिन्ह घरों पर नहीं लगाए जाएंगे. ऐसे में कांग्रेस सरकार योजनाबद्ध तरीके से तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और सिर्फ एक वर्ग को खुश करने के लिए इस प्रदेश को आतंकवाद की आग में झोंक रही है.

एक वर्ग को खुश करने में लगी है कांग्रेस सरकार

पढ़ें- उदयपुर में 7 जून तक धारा 144 लागू

करौली में भड़की हिंसा को चतुर्वेदी ने साजिश बताया और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए. जयपुर का हवाला देते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब बिच्छू नाम के एक आदतन अपराधी की ओर से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जब अपराधी को गिरफ्तार किया गया तब कांवटिया सर्किल शास्त्री नगर के आसपास के इलाकों में योजनाबद्ध तरीके से हमले किए गए, लेकिन हमला करने वालों को सिर्फ वार्निंग देकर ही छोड़ दिया गया. ऐसे में चतुर्वेदी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ एक संप्रदाय विशेष के वोट लेने के लिए कांग्रेस सरकार बहुसंख्यक समाज के खिलाफ काम कर रही है.

पढ़ें- Big News : जयपुर, धौलपुर और प्रतापगढ़ में भी धारा 144 लागू...डीजे पर रोक

दरअसल, करौली हिंसा के बाद राज्य सरकार ने सार्वजनिक समारोह, रैली-जुलूस, धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे बजाने को लेकर सख्तियां लागू की है. गृह विभाग ने शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर कहा कि डीजे के इस्तेमाल से पहले प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी और शपथ पत्र देना होगा. साथ ही थाने से उसका सत्यापन करवाया जाएगा कि डीजे में क्या बजाएंगे.

पीएम आवास योजना में राजस्थान नंबर वन: बीजेपी नेता अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं करने का आरोप लगाया है. चतुर्वेदी ने कहा कि 2018 तक पीएम आवास योजना में राजस्थान एक नंबर पर था, लेकिन अब कांग्रेस सरकार इस योजना को अटका रही है. कांग्रेस की सरकार आते ही पीएम आवास योजना में धीमी गती से काम किया जा रहा है. मोदी सरकार बनने के बाद 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ 22 लाख और शहरी क्षेत्र में 58 लाख लोगों को पीएम आवास योजना में घर मिला है, लेकिन राजस्थान में अब सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

पूनिया ने धारा 144 की निदा कीः प्रदेश के जिलों में धारा 144 लगाने के बाद अब गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने धारा 144 लगाने का विरोध करते हुए उसकी निंदा की है. साथ ही कहा है कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. सरकार के तुगलकी फरमानों से प्रदेश का हिंदू न डरने वाला है और न झुकने वाला. यह हिंदू 2023 में गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में तुगलकी फरमानों से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की पूरी जमीन खिसक चुकी है, जिसे बचाने के लिए अशोक गहलोत तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. यह उनकी आखिरी असफल कोशिश है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश के अब तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि हिंदू अपने त्योहार भी नहीं मना पा रहे और न ही शोभायात्राएं निकाल पा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि करौली हिंसा में पीड़ित लोगों को न्याय और आर्थिक संबल देने की बजाए कांग्रेस सरकार उन्हें डराने धमकाने का कार्य कर रही है और हिंसा करने वालों को राजनीतिक संरक्षण दे रही है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.