जयपुर. देशभर में लव जिहाद के खिलाफ कानून को लेकर चल रहे सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो राजस्थान में लव जिहाद के खिलाफ भाजपा कानून बनाएगी.
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से सांप्रदायिक एजेंडों के ऊपर चल रही है. आज हालत यह है कि लव जिहाद के ऊपर जब कानून बनाने की बात होती है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री कहते हैं कि ये असंवैधानिक है. चतुर्वेदी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की राजनीति को सांप्रदायिकता की तरफ मोड़ना चाहते हैं. वे विकास को छोड़कर केवल सांप्रदायिकता की बातें करते हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन वह नहीं दिया गया. साथ ही उन्होंने 35,000 पद समाप्त करने का काम भी किया. उन्होंने कहा कि इन विषयों पर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिकता के आधार वाले विषयों को आगे किया जाता है.
यह भी पढ़ें. कोरोना संक्रमित मंत्री सुखराम बिश्नोई के स्वास्थ्य में सुधार नहीं, RUHS में किया भर्ती
ओवैसी जो भाषा बोलते हैं, वो राहुल गांधी भी बोलते हैं
वहीं ओवैसी और उनकी राजनीतिक पार्टी के राजस्थान में चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि लोकतंत्र में राजनीतिक दल बनाने का अधिकार सबको है. अपने विषयों को रख कर कोई भी दल बनाकर कहीं पर भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन ओवैसी जो भाषा बोलते हैं, वही भाषा राहुल गांधी भी बोलते हैं. अब उसी भाषा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) जी बोल रहे हैं, इसलिए उनकी भाषा में एक ही शब्दकोश है.