जयपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार को वर्चुअली सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा पार्षदों और प्रत्याशियों की बैठक ली. बैठक में डॉ. चतुर्वेदी ने प्रस्ताव रखा कि हेरिटेज नगर निगम में प्रत्येक वार्ड में विकास के नाते 50 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है. जिसमें से 10 लाख रुपये वार्ड के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राशन वितरण के काम में लिए जायें. सभी पार्षदों ने अरुण चतुर्वेदी के प्रस्ताव का एकमत होकर समर्थन किया.
पढ़ें: एंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार, मजबूर परिजन कार की सीट पर शव बांधकर ले गए
बैठक में निर्दलीय पार्षद हेमेंद्र शर्मा ने भी भाग लिया. उन्होंने अपना मानदेय भी कोरोना प्रबंधन में लगाने की बात कही. इसके लिए अरुण चतुर्वेदी को पार्टी से बात करके निर्णय करने के लिए अधिकृत किया गया. चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना के समय में सभी की प्राथमिकता कोरोना प्रबंधन एवं उसके दुष्प्रभाव से आम आदमी को बचाना है. आज परिवार से लेकर सरकारों ने भी अपने बजट को पुनः निर्धारित करके कोरोना प्रबंधन में लगाया है.
अरुण चतुर्वेदी ने सभी पार्षदों से आव्हान किया कि वे पार्टी के "सेवा ही संगठन" अभियान के तहत अपने वार्ड में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, जरूरतमंद लोगों को राशन, भोजन के साथ जिन परिवारों में कोई संक्रमित हुआ है उनकी व्यवस्था, जिन परिवारों में मृत्य हुई है उनको संभालने के साथ-साथ वार्ड के वृद्ध, दिव्यांग तथा एकल परिवारों की सूची बनाकर उनकी आवश्यकताओं जैसे- दवाई, दूध, सब्जी, अनाज इत्यादि की सप्लाई को सुनिश्चित करें.
जयपुर शहर उपाध्यक्ष अजय पारीक ने कोरोना में लगातार सेवा प्रदान करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने संकट की घड़ी में अपने व अपने परिवार की चिंता करते हुए वार्ड को अपना बड़ा परिवार मानते हुए हर जरूरतमंद की चिंता करने की सलाह पार्षदों को दी. सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा.