जयपुर. बाजरा-मूंग की खरीद समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बाजरा-मूंग सहिन अन्य फसलों की खरीद करने की मांग की गई. किसान मोर्चा ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया. जयपुर में किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव व जिला प्रमुख रमादेवी के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर सर्किल पर प्रदर्शन कर रैली निकाली. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को ज्ञापन दिया.
किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि गहलोत सरकार किसान विरोधी है. प्रदेश में किसानों के साथ अत्याचार हो रहे हैं. बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार ने 2250 प्रति क्विंटल निर्धारित किया था. ताकि किसान को उसके उत्पाद का लाभ मिल सके.
गहलोत सरकार किसान विरोधी
पिछले वर्ष राज्य सरकार की उदासीनता के कारण प्रदेश के किसानों को बाजरे की फसल कम दामों पर बेचना पड़ी. क्योंकि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को खरीद के लिए चिट्ठी तक नहीं भेजी. राज्य सरकार बाजरा खरीद का प्रस्ताव केंद्र को भेजे ताकि उपज की खरीद समय पर हो सके. किसानों को उनकी उपज का उचित मुआवजा मिल सके. प्रदर्शन के दौरान भाजपा किसान मोर्चा जयपुर शहर, जयपुर देहात उत्तर और दक्षिण जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.