जयपुर. तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे के चलते (Coonoor Chopper Crash) राजस्थान भाजपा ने 11 दिसंबर तक अपने सभी आयोजन और विरोध-प्रदर्शन स्थगित कर दिए हैं. यही कारण है कि गहलोत सरकार के खिलाफ जिलों में हो रही भाजपा की विरोध रैलियां अब 15 दिसंबर के बजाय 20 दिसंबर तक पूरी होंगी. अब भी राजस्थान में भाजपा के करीब 35 संगठनात्मक जिलों में जन आक्रोश रैलियां (bjp jan akrosh rally) निकाली जानी बाकी है.
दरअसल, राजस्थान भाजपा को आगामी 15 दिसंबर तक प्रदेश के सभी संगठनात्मक 44 जिलों में यह जन आक्रोश रैली निकाली जानी थी. लेकिन चूरू, सीकर सहित कुछ जिलों में ही ये रैलियां निकाली जा सकी. तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर (General Bipin Rawat Chopper Crash Tamil Nadu) सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 सेना अधिकारी और जवानों के शहीद होने के कारण भी भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम 3 दिन के लिए रद्द कर दिए थे.
पढ़ें : ईमानदारी से नहीं हो सकते सारे काम, ठेकेदार भी 10-20 प्रतिशत के लिए करते हैं काम : मंत्री गुढ़ा
वहीं, 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Maha Rally Jaipur) होनी है. उस दिन भी राजस्थान में भाजपा किसी भी जिले में इस प्रकार की जन आक्रोश रैली नहीं निकालेगी.