जयपुर. करौली हिंसा मामले में भाजपा जांच समिति की रिपोर्ट तैयार हो गई है. समिति के सदस्य रामलाल शर्मा ने (Ram Lal Sharma Targeted Gehlot Government) इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि करौली में जो कुछ हुआ वह सुनियोजित षड्यंत्र था. मुकदमा दर्ज करने में भी भेदभाव हुआ. वहीं, भाजपा नेता और जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर रामलाल शर्मा ने कहा कि राजाराम गुर्जर केवल उस शोभा यात्रा में शामिल थे.
नहीं लगाए विवादित नारे : समिति की रिपोर्ट को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में रामलाल शर्मा ने बताया कि समिति सदस्यों ने क्षेत्र में पहुंच कर पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा की, साथ ही पीड़ित पक्षों से भी मुलाकात की. इस दौरान सामने आया कि शोभा यात्रा जिस मार्ग से निकाली जा रही थी, वहां इस प्रकार के कोई नारे लगे ही नहीं लगाए गए, जिससे विवाद की स्थिति हो. एक क्षेत्र विशेष में जब यह बाइक रैली पहुंची तो वहां पहले से ही घरों की छतों पर एकत्रित किए गए पत्थर बरसाए गए और देखते ही देखते यहां रैली पर हमला कर दिया गया. शर्मा ने बताया कि इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें घायल लोगों से उन्होंने मुलाकात कर जानकारी जुटाई है.
दूसरे पक्ष से भी मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन नहीं हुई : समिति में शामिल विधायक रामलाल शर्मा कहा कि वे चाहते थे कि दूसरे पक्ष के लोगों से भी उनकी मुलाकात हो और इसके लिए वे लोग वहां गए भी थे, लेकिन स्थानीय पुलिस-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि (Rajasthan Karauli Communal Violence) जिन घरों से पत्थर बरसाए गए, वह लोग अब यहां से बाहर चले गए हैं. इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हुई. शर्मा ने कहा कि हमसे जो भी डेलिगेशन आकर मिला, हमने उससे जानकारी ली.
गुनहगार सीएलजी की बैठक में हो रहे शामिल, बेगुनाहों पर दर्ज हो रहे मुकदमे : भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि इस घटना में जो गुनाहगार थे वो पुलिस की सीएलजी की बैठक में शामिल होकर शांति की अपील कर रहे हैं. जबकि पुलिस बेगुनाहों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है. शर्मा ने यह भी कहा कि पुलिस दोनों पक्षों के कुछ-कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है, लेकिन पुलिस-प्रशासन को देखना चाहिए कि हमला किसने किया और असली गुनाहगार कौन हैं, उनके खिलाफ ही कार्रवाई करना चाहिए.
भाजपा नेता और जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर के प्रति राजाराम गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से जुड़े सवाल पर (FIR Against Mayor Soumya Gurjar Husband) रामलाल शर्मा ने कहा कि राजाराम गुर्जर केवल उस शोभा यात्रा में शामिल थे. जब यह घटनाक्रम हुई, उसके बाद पीड़ित लोगों को अस्पताल ले जाना और उनकी मदद करने का काम उन्होंने किया. शर्मा ने कहा कि इस तरह तो रैली में शामिल होना अपराध हो गया तो रैली में जो 800 लोग शामिल थे, उन सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेना चाहिए. लेकिन पुलिस का यह तरीका सही नहीं है.