ETV Bharat / city

Dausa Gangrape Case: भाजपा जांच समिति ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, राठौड़ ने सरकार पर साधा निशाना - दौसा दुष्कर्म और हत्या मामला

दौसा में विवाहिता के दुष्कर्म और हत्या के मामले में (Married woman gangrape and murder case in Dausa) भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति मृतका के ससुराल कोटखावदा पहुंची. इस दौरान राठौड़ ने बढ़ते अपराधों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी की मांग की.

BJP Inquiry committee in rape and murder case in Dausa
अब दौसा दुष्कर्म और हत्या मामले में भाजपा ने बनाई जांच समिति, आज मौके पर पहुंच जुटाएंगे जानकारी..
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 11:46 PM IST

चाकसू (जयपुर). लिफ्ट के बहाने विवाहिता से गैंगरेप व हत्या के मामले में बीजेपी की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को मृतका के ससुराल पक्ष के गांव कोटखावदा स्थित महाराजपुरा मैहरों की ढाणी पहुंची. समिति में शामिल उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान कहा कि बढ़ते अपराधों के लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की.

समिति में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा, प्रदेश पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल (BJP Inquiry committee in rape and murder case in Dausa) हैं. समिति ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. समिति सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय का भरोसा दिलाया. सदस्यों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की. राठौड़ ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद अफसोस की बात यह है कि सरकार का कोई प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा.

पढ़ें: Dausa Gang Rape case : पीड़ित परिवार ने राठौड़ से लगाई गुहार...उपनेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी को दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि घटना होने के बाद प्रशासन कार्रवाई के बजाय लीपापोती के लिए अंतिम संस्कार करवाने में लग गया. प्रदेश सरकार चिरनिद्रा में सो रही है. यह समिति मामले की तथ्यात्मक जानकारी की रिपोर्ट भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को देगी. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री विकेश खोलिया, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, एसटी मोर्चा के जितेंद्र मीणा, जिलाध्यक्ष रामानन्द गुर्जर, विधायक भाजपा पूर्व प्रत्याशी रामवतार बैरवा, चाकसू देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी, वरिष्ठ नेता बद्रीनारायण चौधरी, कोटखावदा पंचायत समिति प्रधान प्रह्लाद मीणा समेत कई लोग मौजूद रहे.

राठौड़ ने सरकार पर साधा निशाना...

पढ़ें: दौसा में महिला से गैंगरेप और फिर हत्या, भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा

राठौड़ ने इस मामले में मंगलवार सुबह ट्वीट कर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें मृतक महिला के पीड़ित परिजन रोते-बिलखते दिख रहे हैं. राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि दौसा में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद रोते बिलखते परिजनों की चीख पुकार के बावजूद भी प्रदेश की गहलोत सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. इस वीभत्स घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए ताकि पीड़ित परिजनों को न्याय मिल सके.

पढ़ें: Rape and Blackmail Case : नाबालिग के साथ रेप व ब्लैकमेल करने का मामला, दो लोगों पर केस दर्ज

ये है मामला: गत रविवार को एक विवाहिता जयपुर से अपने माता-पिता से मिलने दौसा के लिए बस से रवाना हुई थी. जब पीड़िता घर नहीं पहुंची, तो रविवार शाम उसके माता-पिता ने दौसा के रामगढ़ पचवारा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. महिला का शव सोमवार तड़के पुलिस ने बरामद कर लिया. दौसा पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि महिला दौसा में अपने गांव के बस स्टैंड पर पहुंची और अपने घर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान आरोपी लिफ्ट देने के बहाने महिला को गांव ले जाने की बजाय वन क्षेत्र में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. एसपी ने कहा कि कालूराम मीणा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. प्राथमिक जांच से पता चलता है कि महिला आरोपी को नहीं जानती थी.

चाकसू (जयपुर). लिफ्ट के बहाने विवाहिता से गैंगरेप व हत्या के मामले में बीजेपी की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को मृतका के ससुराल पक्ष के गांव कोटखावदा स्थित महाराजपुरा मैहरों की ढाणी पहुंची. समिति में शामिल उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान कहा कि बढ़ते अपराधों के लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की.

समिति में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा, प्रदेश पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल (BJP Inquiry committee in rape and murder case in Dausa) हैं. समिति ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. समिति सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय का भरोसा दिलाया. सदस्यों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की. राठौड़ ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद अफसोस की बात यह है कि सरकार का कोई प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा.

पढ़ें: Dausa Gang Rape case : पीड़ित परिवार ने राठौड़ से लगाई गुहार...उपनेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी को दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि घटना होने के बाद प्रशासन कार्रवाई के बजाय लीपापोती के लिए अंतिम संस्कार करवाने में लग गया. प्रदेश सरकार चिरनिद्रा में सो रही है. यह समिति मामले की तथ्यात्मक जानकारी की रिपोर्ट भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को देगी. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री विकेश खोलिया, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, एसटी मोर्चा के जितेंद्र मीणा, जिलाध्यक्ष रामानन्द गुर्जर, विधायक भाजपा पूर्व प्रत्याशी रामवतार बैरवा, चाकसू देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी, वरिष्ठ नेता बद्रीनारायण चौधरी, कोटखावदा पंचायत समिति प्रधान प्रह्लाद मीणा समेत कई लोग मौजूद रहे.

राठौड़ ने सरकार पर साधा निशाना...

पढ़ें: दौसा में महिला से गैंगरेप और फिर हत्या, भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा

राठौड़ ने इस मामले में मंगलवार सुबह ट्वीट कर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें मृतक महिला के पीड़ित परिजन रोते-बिलखते दिख रहे हैं. राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि दौसा में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद रोते बिलखते परिजनों की चीख पुकार के बावजूद भी प्रदेश की गहलोत सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. इस वीभत्स घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए ताकि पीड़ित परिजनों को न्याय मिल सके.

पढ़ें: Rape and Blackmail Case : नाबालिग के साथ रेप व ब्लैकमेल करने का मामला, दो लोगों पर केस दर्ज

ये है मामला: गत रविवार को एक विवाहिता जयपुर से अपने माता-पिता से मिलने दौसा के लिए बस से रवाना हुई थी. जब पीड़िता घर नहीं पहुंची, तो रविवार शाम उसके माता-पिता ने दौसा के रामगढ़ पचवारा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. महिला का शव सोमवार तड़के पुलिस ने बरामद कर लिया. दौसा पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि महिला दौसा में अपने गांव के बस स्टैंड पर पहुंची और अपने घर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान आरोपी लिफ्ट देने के बहाने महिला को गांव ले जाने की बजाय वन क्षेत्र में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. एसपी ने कहा कि कालूराम मीणा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. प्राथमिक जांच से पता चलता है कि महिला आरोपी को नहीं जानती थी.

Last Updated : Apr 26, 2022, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.