ETV Bharat / city

भाजपा का जयपुर में हल्ला बोल, नेता बोले गूंगी बहरी प्रदेश सरकार - सतीश पूनिया

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी आज सड़कों पर उतरी है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जयपुर के शहीद स्मारक पर एकजुटता रैली निकाली. भाजपा का आरोप है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.

BJP Halla Bol In Jaipur
भाजपा का जयपुर में हल्ला बोल
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 12:09 AM IST

जयपुर. रैली सरदार पटेल मार्ग से होते हुए मुख्यमंत्री आवास सिविल लाइंस पहुंची (BJP Halla Bol In Jaipur). इस बीच पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई, सीएम आवास घेरने को कोशिश कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई बीजेपी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदेश में पिछले दिनों हुई हिंसात्मक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के नेतृत्व में पहले तो बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकजुट हुए फिर रैली के रूप में सीएम आवास की और कूच किया. सीएम आवास घेरने कोशिश में भाजपा नेताओं को पहले तो पुलिस ने सिविल लाइन फाटक से पहले रोक लिया. बाद में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

कानून व्यवस्था पर आक्रोश: दरअसल राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज भाजपा सड़कों पर उतरी (BJP on Jaipur Street). ये रैली सरदार पटेल मार्ग होते हुए सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास के लिए सिविल लाइन फाटक पहुंची. फाटक पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. भाजपा प्रदेश सतीश पूनिया ने बताया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. प्रदेश के जो गृहमंत्री हैं, उन्हें पता नहीं है कि राज्य में हो क्या रहा है? बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते आज महिला अत्याचार, अवैध खनन, साधु-संतों पर अत्याचार, मॉब लिंचिंग और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं कि बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए जुमले गढ़ रहे हैं. ये आक्रोश है जो आज सड़कों पर दिख रहा है, अब जल्द ही सरकार की भी विदाई तय है.

भाजपा का जयपुर में हल्ला बोल.

पढ़ें-जयपुर में भाजपा करेगी मुख्यमंत्री का घेराव, कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी

राज्यवर्धन बोले आज से इंकलाब की शुरुआत: जयपुर ग्रामीण सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में जिस तरीके से बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बहुसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उनकी आवाज उठाने के लिए आज जब भाजपा सड़कों पर उतरी है, तो पुलिस इन नेताओं को और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है. आज से इंकलाब की शुरुआत हो चुकी है.आज की सरकार की कार्रवाई प्रदेश में इंकलाब खड़ा करेगी. महिला अत्याचार , अवैध खनन , साधु-संतों पर अत्याचार और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर प्रदेश की जनता अब इस गूंगी बहरी सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार का अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

जयपुर. रैली सरदार पटेल मार्ग से होते हुए मुख्यमंत्री आवास सिविल लाइंस पहुंची (BJP Halla Bol In Jaipur). इस बीच पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई, सीएम आवास घेरने को कोशिश कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई बीजेपी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदेश में पिछले दिनों हुई हिंसात्मक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के नेतृत्व में पहले तो बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकजुट हुए फिर रैली के रूप में सीएम आवास की और कूच किया. सीएम आवास घेरने कोशिश में भाजपा नेताओं को पहले तो पुलिस ने सिविल लाइन फाटक से पहले रोक लिया. बाद में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

कानून व्यवस्था पर आक्रोश: दरअसल राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज भाजपा सड़कों पर उतरी (BJP on Jaipur Street). ये रैली सरदार पटेल मार्ग होते हुए सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास के लिए सिविल लाइन फाटक पहुंची. फाटक पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. भाजपा प्रदेश सतीश पूनिया ने बताया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. प्रदेश के जो गृहमंत्री हैं, उन्हें पता नहीं है कि राज्य में हो क्या रहा है? बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते आज महिला अत्याचार, अवैध खनन, साधु-संतों पर अत्याचार, मॉब लिंचिंग और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं कि बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए जुमले गढ़ रहे हैं. ये आक्रोश है जो आज सड़कों पर दिख रहा है, अब जल्द ही सरकार की भी विदाई तय है.

भाजपा का जयपुर में हल्ला बोल.

पढ़ें-जयपुर में भाजपा करेगी मुख्यमंत्री का घेराव, कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी

राज्यवर्धन बोले आज से इंकलाब की शुरुआत: जयपुर ग्रामीण सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में जिस तरीके से बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बहुसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उनकी आवाज उठाने के लिए आज जब भाजपा सड़कों पर उतरी है, तो पुलिस इन नेताओं को और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है. आज से इंकलाब की शुरुआत हो चुकी है.आज की सरकार की कार्रवाई प्रदेश में इंकलाब खड़ा करेगी. महिला अत्याचार , अवैध खनन , साधु-संतों पर अत्याचार और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर प्रदेश की जनता अब इस गूंगी बहरी सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार का अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.