ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में कांग्रेस के हाथ से खिसका ग्रामीण वोट, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव में बीजेपी बढ़त की ओर - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परंपरागत ग्रामीण वोट हाथ से खिसकता हुआ नजर आ रहा है. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के ताजा नतीजों में बीजेपी बढ़त की ओर दिख रही है. हालांकि अभी सीटों के नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन अभी बीजेपी बढ़त हासिल करती दिख रही है.

Panchayat Election Results, Panchayat Samiti Election Results
पंचायत चुनाव में कांग्रेस के हाथ से खिसका ग्रामीण वोट
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 1:37 AM IST

जयपुर. पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परंपरागत ग्रामीण वोट हाथ से खिसक गया. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के ताजा नतीजों में बीजेपी बढ़त की ओर दिख रही है. हालांकि अभी सीटों के नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन जो नतीजे सामने आए, उसमें कांग्रेस को लिए कोई ज्यादा अच्छी खबर नहीं है.

प्रदेश के 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 4 चरणों में संपन्न होने के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. अब तक सामने आए ताजा परिणाम के मुताबिक पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए अंतरिम नतीजों में भाजपा की बढ़त देखने को मिली.

निर्वाचन विभाग की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक रात साढ़े 8 बजे तक पंचायत समिति सदस्य की कुल 4371 सीटों में से 3979 का परिणाम जारी हो गया. इनमें भाजपा को 1805, बसपा को 3, सीपीआई को जीरो, सीपीआईएम को 16, कांग्रेस को 1686, निर्दलियों को 412, एनसीपी को एक, एआईटीएमसी को जीरो, एनपीपी को जीरो और आरएलपी को 56 सीट मिलीं.

पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम: कांग्रेस और भाजपा की वंशवाद की बेल कहीं मुरझाई तो कहीं खिली

वहीं, जिला परिषद सदस्य के नतीजों की बात करें तो कुल 636 सदस्यों में से 314 का परिणाम जारी किया जा चुका है. इनमें से बीजेपी के पास 187, बीएसपी को जीरो, सीपीआई को जीरो, सीपीआईएम को 2, कांग्रेस को 119, निर्दलीय को एक, एनसीपी को जीरो, एआईटीएमसी को जीरो, एनपीपी को जीरो और आरएलपी को 5 सदस्य मिली हैं.

जयपुर. पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परंपरागत ग्रामीण वोट हाथ से खिसक गया. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के ताजा नतीजों में बीजेपी बढ़त की ओर दिख रही है. हालांकि अभी सीटों के नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन जो नतीजे सामने आए, उसमें कांग्रेस को लिए कोई ज्यादा अच्छी खबर नहीं है.

प्रदेश के 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्य और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 4 चरणों में संपन्न होने के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. अब तक सामने आए ताजा परिणाम के मुताबिक पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए अंतरिम नतीजों में भाजपा की बढ़त देखने को मिली.

निर्वाचन विभाग की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक रात साढ़े 8 बजे तक पंचायत समिति सदस्य की कुल 4371 सीटों में से 3979 का परिणाम जारी हो गया. इनमें भाजपा को 1805, बसपा को 3, सीपीआई को जीरो, सीपीआईएम को 16, कांग्रेस को 1686, निर्दलियों को 412, एनसीपी को एक, एआईटीएमसी को जीरो, एनपीपी को जीरो और आरएलपी को 56 सीट मिलीं.

पढ़ें- पंचायत चुनाव परिणाम: कांग्रेस और भाजपा की वंशवाद की बेल कहीं मुरझाई तो कहीं खिली

वहीं, जिला परिषद सदस्य के नतीजों की बात करें तो कुल 636 सदस्यों में से 314 का परिणाम जारी किया जा चुका है. इनमें से बीजेपी के पास 187, बीएसपी को जीरो, सीपीआई को जीरो, सीपीआईएम को 2, कांग्रेस को 119, निर्दलीय को एक, एनसीपी को जीरो, एआईटीएमसी को जीरो, एनपीपी को जीरो और आरएलपी को 5 सदस्य मिली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.