जयपुर. किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुए उपद्रव को लेकर भाजपा की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. भाजपा के प्रदेश मंत्री और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि देश का किसान इस प्रकार का उपद्रव कर ही नहीं सकता, क्योंकि वो सरकार और प्रशासन का हमेशा साथ देता है.
गोठवाल ने कहा कि संभवत: विपक्षी दलों के कुछ लोग जो देश में इस प्रकार का उपद्रव कर गलत माहौल बनाना चाहते हैं, यह उनकी हरकत है. गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आज मंगलवार को विभिन्न किसान संगठनों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली है. इस रैली को कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों का भी समर्थन है.
पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत ने किसान आंदोलन पर एक के बाद एक ट्वीट करके मोदी सरकार पर साधा निशाना
रैली के दौरान आज दिल्ली में कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई और कुछ स्थानों पर उपद्रव के चलते पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.