ETV Bharat / city

कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति - प्रचार में जुटी भाजपा

राजस्थान में भाजपा कोरोना काल में बनाई गई मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुट गई है. इसके लिए बीजेपी जिला स्तर पर समितियों का गठन भी कर रही है. जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने इसके तहत जयपुर शहर, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र और ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.

Jaipur News, BJP in Rajasthan. जनकल्याणकारी योजनाएं
कोरोना काल की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार में जुटी भाजपा
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:12 AM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के संकट के बीच मोदी सरकार द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान के विशेष पैकेज और कोरोना संकट से बनी परिस्थितियों के कारण घोषित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भाजपा जुट गई है. इसके लिए बकायदा बीजेपी की ओर से जिला स्तर पर समितियों का गठन भी किया जा रहा है. जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने भी इस संबंध में प्रचार-प्रसार समिति का गठन किया है.

पढ़ें: लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

सुनील कोठारी ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर एक व्यक्ति और घर-घर तक पहुंचाने के लिए जयपुर शहर, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र और ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. वहीं, नगर निगम और जिला प्रशासन से समन्वय करके जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही और समुचित ढंग से जयपुर शहर में हर एक व्यक्ति और परिवारों तक पहुंच सके, इसके लिए भी 2 समन्वयकों की नियुक्ति की गई है.

पढ़ें: राजस्थान में जेल से छूटने वाली महिला बंदियों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाएगा जेल मुख्यालय, जयपुर से होगी शुरुआत

भाजपा की कोविड-19 प्रचार-प्रसार समिति में इन्हें दी गई जिम्मेदारी
विमल अग्रवाल को जयपुर शहर का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, डॉक्टर बृजकिशोर शर्मा को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. इसी तरह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता जितेंद्र श्रीमाली को ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, बसंत चौधरी और निवर्तमान पार्षद मान पंडित को इस क्षेत्र का सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र के लिए वीरेंद्र शर्मा को प्रभारी बनाने के साथ ही कुलवंत सिंह और राजेश टिक्कीवाल को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. इसी तरह प्रभात शर्मा और शलभ वर्मा को नगर निगम समन्वयक और जिला प्रशासन समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जयपुर. कोरोना महामारी के संकट के बीच मोदी सरकार द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान के विशेष पैकेज और कोरोना संकट से बनी परिस्थितियों के कारण घोषित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भाजपा जुट गई है. इसके लिए बकायदा बीजेपी की ओर से जिला स्तर पर समितियों का गठन भी किया जा रहा है. जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने भी इस संबंध में प्रचार-प्रसार समिति का गठन किया है.

पढ़ें: लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

सुनील कोठारी ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर एक व्यक्ति और घर-घर तक पहुंचाने के लिए जयपुर शहर, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र और ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. वहीं, नगर निगम और जिला प्रशासन से समन्वय करके जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही और समुचित ढंग से जयपुर शहर में हर एक व्यक्ति और परिवारों तक पहुंच सके, इसके लिए भी 2 समन्वयकों की नियुक्ति की गई है.

पढ़ें: राजस्थान में जेल से छूटने वाली महिला बंदियों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाएगा जेल मुख्यालय, जयपुर से होगी शुरुआत

भाजपा की कोविड-19 प्रचार-प्रसार समिति में इन्हें दी गई जिम्मेदारी
विमल अग्रवाल को जयपुर शहर का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, डॉक्टर बृजकिशोर शर्मा को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. इसी तरह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता जितेंद्र श्रीमाली को ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, बसंत चौधरी और निवर्तमान पार्षद मान पंडित को इस क्षेत्र का सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र के लिए वीरेंद्र शर्मा को प्रभारी बनाने के साथ ही कुलवंत सिंह और राजेश टिक्कीवाल को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. इसी तरह प्रभात शर्मा और शलभ वर्मा को नगर निगम समन्वयक और जिला प्रशासन समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.