ETV Bharat / city

बीजेपी ने सुरजेवाला और डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी शिकायत

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 10:03 AM IST

राजस्थान में लगातार सियासत का पारा बढ़ता जा रहा है. इस बीच विधायकों की खरीद फरोख्त मामले को लेकर अब भाजपा नेता भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस की शरण में पहुंच गए हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अशोक नगर थाने में मुख्य सचेतक महेश जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया है.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने रणदीप सुरजेवाला और PCC अध्यक्ष के खिलाफ दिया शिकायत पत्र

जयपुर. प्रदेश में चल रहा सियासी संग्राम अब चरम पर पहुंच चुका है. विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर SOG और ATS में चल रहे प्रकरणों के बीच अब भाजपा नेता भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस की शरण में पहुंच गए हैं.

शुक्रवार देर रात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अशोक नगर थाने में मुख्य सचेतक महेश जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया.

लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने रणदीप सुरजेवाला और PCC अध्यक्ष के खिलाफ दिया शिकायत पत्र

बता दें कि ये मुकदमा उस समय दर्ज करने के लिए भाजपा के नेता का है जब प्रदेश में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो को लेकर सियासत गर्म है और जिसमें कांग्रेस की ओर से कथित रूप से भाजपा के नेताओं पर भी आरोप लगाया जा रहा है. शिकायत पत्र में यह लिखा गया है कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला और उनके साथ अन्य आरोपीगण भाजपा की प्रतिष्ठा को अपराधिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए निरंतर मिथ्या और भड़काऊ बयान दे रहे हैं, ताकि कांग्रेस में चल रहे विवाद से जनता का ध्यान हट कर भाजपा को कांग्रेस की वर्तमान दुर्दशा के लिए उत्तरदाई ठहराया जाए.

इसके साथ ही भाजपा की प्रतिष्ठा को आपराधिक मानहानि पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री निवास स्थित जयपुर में एक षड्यंत्र रचा गया और छदम व्यक्तियों की आवाज को कूटरचित करके मिथ्या रूप से भाजपा के प्रतिष्ठित नेताओं की आवाज होना बताते हुए मिथ्या फोन वार्तालाप दिखाई गई. उनमें कांग्रेसी विधायकों को करोड़ों रुपए देकर खरीदने का मिथ्या अंकित किया गया है.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने दिया शिकायत पत्र

यह अपराधिक कृत्य षड्यंत्र में लिप्त आरोपियों की ओर से अपने पद और अधिकारों का गंभीर दुरुपयोग करवाया गया और इस संपूर्ण अपराध में लोकेश शर्मा नामक व्यक्ति जो खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताता है की ओर से षडयंत्रपूर्वक अंजाम दिया गया.

पढ़ें- Viral Audio मामलाः ऑडियो क्लिप मामले में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

परिवाद में यह भी लिखा गया है कि ऑडियो टेप दस्तावेज की श्रेणी के हैं जिसकी कूट रचना करके भाजपा और उसके नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य व्यक्तियों की प्रतिष्ठा को निशाना बनाकर सती की गई है. इन तीनों ऑडियो टेप को लोकेश शर्मा की ओर से कुछ मीडिया कर्मियों को प्रेषित किया गया है.

वहीं, शिकायत पत्र में लिखा गया है कि दिनांक 17 जुलाई को कूकस स्थित होटल में रणदीप सुरजेवाला, गोविंद डोटासरा आदि ने इसी टेप को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक रूप से पढ़ कर प्रचारित किया और आधार बनाकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रजातंत्र का चीर हरण, जनमत का अपरहण और सरकार गिराने का षडयंत्र किया और इन्हीं को आधार बनाकर एसओजी के जरिए भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की धमकी देकर धारा 124 ए आईपीसी के फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं जो एसओजी ने विधि के निर्देश को जानबूझकर उल्लंघन कर राष्ट्रध्वज ऐसे आजन्म कारावास से दंडित, अपराध की झूठी धाराएं लगाकर दर्ज किए गए हैं ताकि भाजपा और उसके नेताओं की प्रतिष्ठा और छवी नष्ट करने की धमकी देकर उन्हें भी पारित हो जाए और इस भय से वह मुख्यमंत्री के विरोध बंद कर दें. परिवाद में धारा 469, 471, 195, 500, 504, 505, 120 बी और 166 ए आईपीसी दर्ज कर आरोपियों और षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

जयपुर. प्रदेश में चल रहा सियासी संग्राम अब चरम पर पहुंच चुका है. विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर SOG और ATS में चल रहे प्रकरणों के बीच अब भाजपा नेता भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस की शरण में पहुंच गए हैं.

शुक्रवार देर रात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अशोक नगर थाने में मुख्य सचेतक महेश जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया.

लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने रणदीप सुरजेवाला और PCC अध्यक्ष के खिलाफ दिया शिकायत पत्र

बता दें कि ये मुकदमा उस समय दर्ज करने के लिए भाजपा के नेता का है जब प्रदेश में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो को लेकर सियासत गर्म है और जिसमें कांग्रेस की ओर से कथित रूप से भाजपा के नेताओं पर भी आरोप लगाया जा रहा है. शिकायत पत्र में यह लिखा गया है कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला और उनके साथ अन्य आरोपीगण भाजपा की प्रतिष्ठा को अपराधिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए निरंतर मिथ्या और भड़काऊ बयान दे रहे हैं, ताकि कांग्रेस में चल रहे विवाद से जनता का ध्यान हट कर भाजपा को कांग्रेस की वर्तमान दुर्दशा के लिए उत्तरदाई ठहराया जाए.

इसके साथ ही भाजपा की प्रतिष्ठा को आपराधिक मानहानि पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री निवास स्थित जयपुर में एक षड्यंत्र रचा गया और छदम व्यक्तियों की आवाज को कूटरचित करके मिथ्या रूप से भाजपा के प्रतिष्ठित नेताओं की आवाज होना बताते हुए मिथ्या फोन वार्तालाप दिखाई गई. उनमें कांग्रेसी विधायकों को करोड़ों रुपए देकर खरीदने का मिथ्या अंकित किया गया है.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने दिया शिकायत पत्र

यह अपराधिक कृत्य षड्यंत्र में लिप्त आरोपियों की ओर से अपने पद और अधिकारों का गंभीर दुरुपयोग करवाया गया और इस संपूर्ण अपराध में लोकेश शर्मा नामक व्यक्ति जो खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताता है की ओर से षडयंत्रपूर्वक अंजाम दिया गया.

पढ़ें- Viral Audio मामलाः ऑडियो क्लिप मामले में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

परिवाद में यह भी लिखा गया है कि ऑडियो टेप दस्तावेज की श्रेणी के हैं जिसकी कूट रचना करके भाजपा और उसके नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य व्यक्तियों की प्रतिष्ठा को निशाना बनाकर सती की गई है. इन तीनों ऑडियो टेप को लोकेश शर्मा की ओर से कुछ मीडिया कर्मियों को प्रेषित किया गया है.

वहीं, शिकायत पत्र में लिखा गया है कि दिनांक 17 जुलाई को कूकस स्थित होटल में रणदीप सुरजेवाला, गोविंद डोटासरा आदि ने इसी टेप को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक रूप से पढ़ कर प्रचारित किया और आधार बनाकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रजातंत्र का चीर हरण, जनमत का अपरहण और सरकार गिराने का षडयंत्र किया और इन्हीं को आधार बनाकर एसओजी के जरिए भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की धमकी देकर धारा 124 ए आईपीसी के फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं जो एसओजी ने विधि के निर्देश को जानबूझकर उल्लंघन कर राष्ट्रध्वज ऐसे आजन्म कारावास से दंडित, अपराध की झूठी धाराएं लगाकर दर्ज किए गए हैं ताकि भाजपा और उसके नेताओं की प्रतिष्ठा और छवी नष्ट करने की धमकी देकर उन्हें भी पारित हो जाए और इस भय से वह मुख्यमंत्री के विरोध बंद कर दें. परिवाद में धारा 469, 471, 195, 500, 504, 505, 120 बी और 166 ए आईपीसी दर्ज कर आरोपियों और षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.