ETV Bharat / city

गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का भाजपा को बेसब्री से इंतजार, पूर्णकालिक गृहमंत्री होना बताया जरूरी - BJP eagerly waiting for Gehlot cabinet reorganization

राजस्थान में मंत्रिमंडल में बदलाव (Rajasthan Cabinet Reshuffle) की चर्चा जोरों पर है. जहां भाजपा को इस प्रस्तावित फेरबदल का बेसब्री से इंतजार है. खास तौर पर भाजपा नेता चाहते हैं कि इस पुनर्गठन के दौरान प्रदेश को एक पूर्णकालिक गृहमंत्री जरूर मिले.

BJP eagerly waiting for Gehlot cabinet reorganization, गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का भाजपा इंतजार
मंत्रिमंडल पुनर्गठन का भाजपा को इंतजार
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 3:36 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reshuffle) और विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और जल्द ही गहलोत मंत्रिमंडल का नया चेहरा सामने आ सकता है. हालांकि कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ ही भाजपा को भी इस प्रस्तावित फेरबदल का बेसब्री से इंतजार है. काफी दिनों से भाजपा नेता प्रदेश में पूर्ण कालिक गृहमंत्री होने की बात कह रहा है. ऐसे में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के दौरान भाजपा चाह रही है कि प्रदेश को पूर्णकालिक गृहमंत्री जरूर मिले.

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल, भाजपा मीडिया प्रदेश संयोजक और पूर्व महापौर पंकज जोशी यही चाहते हैं. भदेल के अनुसार जिस प्रकार पिछले ढाई साल में प्रदेश में अपराधियों के मामले में बढ़ोतरी हुई है. वह सबके सामने है और यह इस बात का संकेत भी है कि मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग की जिम्मेदारी भी है, उसे ठीक से संभाल नहीं पाए. ऐसे में इस पुनर्गठन में एक पूर्णकालिक गृहमंत्री मिलना जरूरी है. हालांकि अनिता भदेल यह भी कहती है कि गहलोत मंत्रिमंडल का भले ही पुनर्गठन हो जाए, लेकिन बनने वाले नए मंत्रियों का प्रोफाइल भी अच्छा रहे यह उम्मीद भी कम ही है.

मंत्रिमंडल पुनर्गठन का भाजपा को इंतजार

वहीं पूर्व महापौर और भाजपा मीडिया प्रदेश संयोजक पंकज जोशी के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में जब मुख्यमंत्री गृह विभाग नहीं संभाल पा रहे और अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तब हर कोई यही चाहता है कि राजस्थान को पूर्णकालिक गृहमंत्री मिले और वह भी ऐसा हो जो संवेदनशील भी हो और अपराध में अंकुश लगाने के लिए काम ही करें.

पढ़ें- रायशुमारी पार्ट-2: माकन हर विधायक से पूछ रहे ये 8 सवाल, मुलाकात के बाद सोलंकी बोले- नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा नहीं

जोशी ने कहा कि इसलिए ढाई साल के गहलोत सरकार के कार्यकाल में न केवल गृह विभाग बल्कि हर विभाग और मंत्री का परफॉर्मेंस खराब रहा और जन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया. ऐसे में पुनर्गठन हुआ और मंत्रियों को बदला भी गया तो जनता को राहत मिलने की उम्मीद कम है.

गौरतलब है कि राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर भाजपा नेता लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बतौर गृहमंत्री जुबानी हमला करते आए हैं. ऐसे में अब जब गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार और पुनर्गठन की कवायद चल रही है, तब एक नई मांग के जरिए भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़े किए हैं.

भाजपा मीडिया विभाग में नवनियुक्त संयोजक सहसंयोजकों ने संभाला कार्यभार

बुधवार को प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक पंकज जोशी और सह संयोजक एडवोकेट अशोक कुमार सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पूर्व प्रदेश संयोजक विमल कटियार ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी. इस मौके पर भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा, अनिता भदेल के साथ बीजेपी मीडिया पैनलिस्ट राखी राठौड़, निमिषा गौड़, लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित मीडिया विभाग से जुड़े कई पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जयपुर. गहलोत सरकार में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reshuffle) और विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और जल्द ही गहलोत मंत्रिमंडल का नया चेहरा सामने आ सकता है. हालांकि कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ ही भाजपा को भी इस प्रस्तावित फेरबदल का बेसब्री से इंतजार है. काफी दिनों से भाजपा नेता प्रदेश में पूर्ण कालिक गृहमंत्री होने की बात कह रहा है. ऐसे में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के दौरान भाजपा चाह रही है कि प्रदेश को पूर्णकालिक गृहमंत्री जरूर मिले.

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल, भाजपा मीडिया प्रदेश संयोजक और पूर्व महापौर पंकज जोशी यही चाहते हैं. भदेल के अनुसार जिस प्रकार पिछले ढाई साल में प्रदेश में अपराधियों के मामले में बढ़ोतरी हुई है. वह सबके सामने है और यह इस बात का संकेत भी है कि मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग की जिम्मेदारी भी है, उसे ठीक से संभाल नहीं पाए. ऐसे में इस पुनर्गठन में एक पूर्णकालिक गृहमंत्री मिलना जरूरी है. हालांकि अनिता भदेल यह भी कहती है कि गहलोत मंत्रिमंडल का भले ही पुनर्गठन हो जाए, लेकिन बनने वाले नए मंत्रियों का प्रोफाइल भी अच्छा रहे यह उम्मीद भी कम ही है.

मंत्रिमंडल पुनर्गठन का भाजपा को इंतजार

वहीं पूर्व महापौर और भाजपा मीडिया प्रदेश संयोजक पंकज जोशी के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में जब मुख्यमंत्री गृह विभाग नहीं संभाल पा रहे और अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तब हर कोई यही चाहता है कि राजस्थान को पूर्णकालिक गृहमंत्री मिले और वह भी ऐसा हो जो संवेदनशील भी हो और अपराध में अंकुश लगाने के लिए काम ही करें.

पढ़ें- रायशुमारी पार्ट-2: माकन हर विधायक से पूछ रहे ये 8 सवाल, मुलाकात के बाद सोलंकी बोले- नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा नहीं

जोशी ने कहा कि इसलिए ढाई साल के गहलोत सरकार के कार्यकाल में न केवल गृह विभाग बल्कि हर विभाग और मंत्री का परफॉर्मेंस खराब रहा और जन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया. ऐसे में पुनर्गठन हुआ और मंत्रियों को बदला भी गया तो जनता को राहत मिलने की उम्मीद कम है.

गौरतलब है कि राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर भाजपा नेता लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बतौर गृहमंत्री जुबानी हमला करते आए हैं. ऐसे में अब जब गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार और पुनर्गठन की कवायद चल रही है, तब एक नई मांग के जरिए भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़े किए हैं.

भाजपा मीडिया विभाग में नवनियुक्त संयोजक सहसंयोजकों ने संभाला कार्यभार

बुधवार को प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक पंकज जोशी और सह संयोजक एडवोकेट अशोक कुमार सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पूर्व प्रदेश संयोजक विमल कटियार ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी. इस मौके पर भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा, अनिता भदेल के साथ बीजेपी मीडिया पैनलिस्ट राखी राठौड़, निमिषा गौड़, लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित मीडिया विभाग से जुड़े कई पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.