ETV Bharat / city

Corona के कहर से बचाने के लिए भाजपा की ओर से नीम-गिलोय का आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित - Corona virus

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने जन जागरण अभियान चला रखा है. जिसके तहत गुरुवार को जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आम राहगीर और जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया और जागरूकता के लिए पंपलेट भी बांटे.

कोरोना से बचाव के लिए बीजेपी ने बांटा काढ़ा, BJP distributed decoction to protect against Corona
कोरोना से बचाव के लिए बीजेपी ने बांटा काढ़ा
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 3:16 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है और सरकार भी इस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. वहीं, अब राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन के लोग भी बचाव के उपाय अपनाने की अपील करने के लिए आगे आए हैं.

कोरोना से बचाव के लिए बीजेपी ने बांटा काढ़ा

भाजपा ने तो इस संबंध में बकायदा जन जागरण अभियान भी चला रखा है, जिसके तहत गुरुवार को जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आम राहगीर और जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया और जागरूकता के लिए पंपलेट भी बांटे.

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव मुकेश दाधीच सहित पार्टी से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान यहां आने वाले हर शख्स को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी और लिखे गए पंपलेट बांटे और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया.

पढ़ें- Corona को भगाने के लिए मेवाड़ी में बना अनोखा गीत, राजस्थानी महिलाओं ने आम जनता से की ये अपील

इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो इसका भी भाजपा नेताओं ने ध्यान रखा और यहां आने वाले लोगों को तत्काल काढ़ा देकर वहां से रवाना किया. मोर्चे के प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती और भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच के अनुसार भाजपा संकट की इस घड़ी में आम लोगों के साथ हैं.

दाधीच के अनुसार कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है और इसके लिए आम लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है. दाधीच और हामिद मेवाती ने कहा कि इस संबंध में सभी जिलों में भाजपा और से जुड़े मोर्चे जागरुकता अभियान चला रहे हैं.

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है और सरकार भी इस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. वहीं, अब राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन के लोग भी बचाव के उपाय अपनाने की अपील करने के लिए आगे आए हैं.

कोरोना से बचाव के लिए बीजेपी ने बांटा काढ़ा

भाजपा ने तो इस संबंध में बकायदा जन जागरण अभियान भी चला रखा है, जिसके तहत गुरुवार को जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आम राहगीर और जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया और जागरूकता के लिए पंपलेट भी बांटे.

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव मुकेश दाधीच सहित पार्टी से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान यहां आने वाले हर शख्स को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी और लिखे गए पंपलेट बांटे और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया.

पढ़ें- Corona को भगाने के लिए मेवाड़ी में बना अनोखा गीत, राजस्थानी महिलाओं ने आम जनता से की ये अपील

इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो इसका भी भाजपा नेताओं ने ध्यान रखा और यहां आने वाले लोगों को तत्काल काढ़ा देकर वहां से रवाना किया. मोर्चे के प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती और भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच के अनुसार भाजपा संकट की इस घड़ी में आम लोगों के साथ हैं.

दाधीच के अनुसार कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है और इसके लिए आम लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है. दाधीच और हामिद मेवाती ने कहा कि इस संबंध में सभी जिलों में भाजपा और से जुड़े मोर्चे जागरुकता अभियान चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.