जयपुर: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. खास तौर पर जमवारामगढ़ में जिस तरह महिला की निर्मम हत्या की घटना हुई उसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार माना है और उनसे इस्तीफे की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें-जयपुर: चांदी के कड़े लूटने के लिए पहले महिला का गला काटा फिर काटे पैर...पूनिया और अरुण सिंह ने गहलोत को घेरा
क्या कहा है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने?
पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि जमवारामगढ़ में गीता शर्मा की अपराधियों ने चांदी के कड़े के लिए हत्या कर दी और पांव काट दिए, यह प्रदेश के गहलोत सरकार के कामकाज की एक बानगी है. पूनिया ने कहा पहले राजस्थान में लोग पर्यटन के लिए, रहने के लिए और व्यापार की जाते थे लेकिन आज राजस्थान में पुलिस का स्लोगन भी बदल चुका है अब अपराधियों में सुरक्षा और आमजन में भय का माहौल है. पूनिया ने कहा नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े इस बात को बयां करते हैं कि राजस्थान महिला अपराध दलित अपराध और अन्य अपराधों में लगातार आगे बढ़ता जा रहा हैं लेकिन गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अशोक गहलोत का ध्यान इस और नहीं हैं. पूनिया ने कहा किस प्रकार की घटनाओं के लिए और बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए अशोक गहलोत ही जिम्मेदार है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.
प्रियंका और राहुल ट्विटर पॉलिटिक्स करते हैं- अलका गुर्जर
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर (Alka Singh Gurjar) ने एक बयान जारी कर जमवारामगढ़ (Jamwargarh) कि इस घटना को दुखद बताया और प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए. अलका गुर्जर ने कहा प्रियंका गांधी और राहुल गांधी केवल ट्विटर पर ही पॉलिटिक्स करते हैं जबकि राजस्थान में जो हालात है उसे भी आकर उन्हें देखना चाहिए. अलका गुर्जर ने कहा कि प्रियंका और राहुल गांधी को इस घटना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जवाब मांगना चाहिए. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी जमवारामगढ़ में महिला की नृशंस हत्या के मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि राजस्थान में पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं होने से यह स्थिति बनी हुई है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफा भी मांगा.