ETV Bharat / city

पुलिस पर भरोसा नहीं, बारां में हुई दुष्कर्म की घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो : भाजपा

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:13 PM IST

बारां में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने एक बयान जारी कर पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाते हुए घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है.

BJP accused Gehlot government,  Baran rape case latest news
राजस्थान भाजपा नेता

जयपुर. राजस्थान के बारां में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा इसे एक बड़ा मुद्दा बना रही है. इस संबंध में बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बयान जारी किया है और पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाते हुए घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है.

बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्री और छाबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी, खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया और डग विधायक कालूराम मेघवाल ने बारां में हाल ही में हुई दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में न्याय करेगी, इसका उन्हें जरा सा भी भरोसा नहीं है.

पढ़ें- बारां: पिता का पुलिस पर आरोप, दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म मामले में नहीं की कार्रवाई...

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि पुलिस की ओर से करवाए गए 164 के बयानों से भाजपा के कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं. पुलिस षड्यंत्र रच कर इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा. सांसद दुष्यंत सिंह सहित इन चारों नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही पीड़ित बच्चियों के बयान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समक्ष होना चाहिए.

पढ़ें- बारां में हुई घटना को हाथरस से तुलना करना निंदनीय: CM अशोक गहलोत

बता दें, बारां में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया था और इस घटना की हाथरस की घटना से तुलना करने पर इसकी निंदा की थी. अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने बताया था कि लड़कियों ने अपने बयानों में दुष्कर्म नहीं होने की बात कही है. साथ ही अपनी मर्जी से लड़कों के साथ घूमने जाने की बात कही थी.

क्या है पूरा मामला...

बारां कोतवाली थाना इलाके में 18 सितंबर की रात को दो बहनें घर से गायब हो गई थी. दोनों लड़कियों की उम्र 13 और 15 साल है. लड़कियों के पिता ने 19 सितंबर को पुलिस में बहला-फुसलाकर लड़कियों को ले जाने का केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को 20 सितंबर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. लेकिन लड़कियों ने कोर्ट में बयान दिया कि वो अपनी मर्जी से घर से गई थी.

जयपुर. राजस्थान के बारां में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा इसे एक बड़ा मुद्दा बना रही है. इस संबंध में बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बयान जारी किया है और पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाते हुए घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है.

बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्री और छाबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी, खानपुर विधायक नरेंद्र नागर, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया और डग विधायक कालूराम मेघवाल ने बारां में हाल ही में हुई दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में न्याय करेगी, इसका उन्हें जरा सा भी भरोसा नहीं है.

पढ़ें- बारां: पिता का पुलिस पर आरोप, दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म मामले में नहीं की कार्रवाई...

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि पुलिस की ओर से करवाए गए 164 के बयानों से भाजपा के कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं. पुलिस षड्यंत्र रच कर इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा. सांसद दुष्यंत सिंह सहित इन चारों नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही पीड़ित बच्चियों के बयान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समक्ष होना चाहिए.

पढ़ें- बारां में हुई घटना को हाथरस से तुलना करना निंदनीय: CM अशोक गहलोत

बता दें, बारां में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया था और इस घटना की हाथरस की घटना से तुलना करने पर इसकी निंदा की थी. अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने बताया था कि लड़कियों ने अपने बयानों में दुष्कर्म नहीं होने की बात कही है. साथ ही अपनी मर्जी से लड़कों के साथ घूमने जाने की बात कही थी.

क्या है पूरा मामला...

बारां कोतवाली थाना इलाके में 18 सितंबर की रात को दो बहनें घर से गायब हो गई थी. दोनों लड़कियों की उम्र 13 और 15 साल है. लड़कियों के पिता ने 19 सितंबर को पुलिस में बहला-फुसलाकर लड़कियों को ले जाने का केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को 20 सितंबर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. लेकिन लड़कियों ने कोर्ट में बयान दिया कि वो अपनी मर्जी से घर से गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.