जयपुर. सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाने में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत के मामले में सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश मंत्री और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल ने इस मामले में प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बतौर गृहमंत्री के पद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा है.
जितेंद्र गोठवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस कस्टडी में मौत की एक घटना इस बात को बताती है कि पुलिस अंधी और प्रदेश की सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है. गोठवाल ने कहा कि पहले जयपुर में एंबुलेंस में महिला के साथ रेप,फिर भरतपुर संसद पर हमला और उसके बाद भरतपुर में डॉक्टर दंपत्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का मामला सबके सामने है.
गोठवाल ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और मौजूदा घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है भाजपा प्रदेश मंत्री ने इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच के साथ ही संपूर्ण पुलिस थाने को लाइन हाजिर करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की और यह भी कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ेंः पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ब्यावर में सरपंच 80 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
गौरतलब है कि दो भाइयों के जमीनी विवाद के मामले में चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने भजनलाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और इस दौरान उसकी पिटाई भी की जिससे पुलिस कस्टडी में ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.