जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा पर सरकार गिराने और कांग्रेस को तोड़ने सहित कई आरोप लगाए गए. जिस पर पलटवार करते हुए प्रदेश बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि खाचरियावास बिना तर्क के कुछ भी बोलते रहते हैं. इसलिए हम उन्हें सीरियसली नहीं लेते. वहीं, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि पिछले दिनों परिवहन विभाग में हुई ACB की कार्रवाई के बाद अब प्रताप सिंह की राजनीतिक निष्ठा भी बदल गई है.
सतीश पूनिया के अनुसार प्रताप सिंह खाचरियावास को बीते 2 साल से बोलते हुए ही देख रहे हैं. लेकिन वह कुछ भी बिना तर्कों के बोल देते हैं. ऐसे में अब उन्हें हम सीरियसली नहीं लेते. वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रताप सिंह के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है.
भारद्वाज ने कहा समय के साथ राजनीति में निष्ठा भी बदलती है. उन्होंने कहा कि जिस सचिन पायलट ने प्रताप सिंह को कांग्रेस में मंत्री पद तक पहुंचाया, अब उनकी ही निष्ठा बदलकर गहलोत के प्रति हो गई है. भारद्वाज का यह भी कहना था कि निष्ठा में परिवर्तन पिछले दिनों परिवहन विभाग में हुई एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई के बाद हुआ है और बताया जा रहा है उस कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो के पास कई फोन टैपिंग के रिकॉर्ड भी हैं.
पढ़ें- लोकतंत्र को देश में खत्म करने पर आमादा है बीजेपी: रघु शर्मा
बीजेपी प्रवक्ता भारद्वाज ने संभावना जताई की मुख्यमंत्री के इसी अंदाज के चलते अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की सचिन पायलट से राजनीतिक निष्ठा बदलकर मुख्यमंत्री की तरफ हो गई है. गौरतलब है कि प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर कांग्रेस को तोड़ने और सरकार गिराने सहित कई आरोप लगाए. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने भी उनके बयानों पर पलटवार किया है.