ETV Bharat / city

सचिन को लेकर भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग, जानिए किस नेता ने पायलट को लेकर क्या कहा - राजस्थान कांग्रेस न्यूज

सचिन पायलट (Sachin Pilot) की पार्टी से नाराजगी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में ट्विटर (Tweet) पर जंग छिड़ गई है. भाजपा नेता जहां पायलट के बहाने कांग्रेस (Rajasthan Congress) पर निशाना साध रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता भी बचाव में बयान जारी कर रहे हैं.

Sachin pilot twitter war
Sachin pilot twitter war
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 3:04 PM IST

जयपुर. सरकार से नाराजगी के चलते बागी तेवर दिखा चुके सचिन पायलट को लेकर फिर से राजस्थान की सियासत में पारा चढ़ा हुआ है. दिल्ली में जतिन प्रसाद से पहले अनिल बरूनी के ट्वीट पर अफवाह भी उड़ी कि सचिन पायलट भाजपा में जा सकते हैं. पायलट बीते दिनों कई मौकों पर फिर से नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. यही वजह है कि भाजपा जहां पायलट की इस नाराजगी को हथियार बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूकती, वहीं कांग्रेस नेताओं को भी इसके जवाब में कोई ना कोई स्टेटमेंट देना पड़ता है.

पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ को सचिन पायलट का जवाब, कहा- व्यर्थ की बयानबाजी छोड़ अपनी अंतर्कलह को संभालिए

एक बार फिर जब सचिन पायलट की नाराजगी की खबरें सामने आईं तो लगे हाथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि आखिर मन का दर्द होठों पर आ ही गया. ये चिंगारी कब बारूद नबकर फूटेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. इस ट्वीट पर सचिन पायलट ने भी जवाब दिया.

Sachin pilot twitter war
राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

पायलट ने अपने जवाब में ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं को व्यर्थ बयानबाजी की बजाय अपनी स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. आपसी फूट और अंतर्कलह इतनी हावी है कि राज्य में भाजपा विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही. इनकी नाकाम नीतियों से देश में उपजे संकट में जनता को अकेला छोड़ने वालों को जनता करारा जवाब देगी. पायलट के इस जवाब पर के कई घंटों के बाद फिर राजेन्द्र राठौड़ ने एक ट्वीट किया है.

पढ़ेंः सचिन के भाजपा ज्वाइन करने की मात्र अफवाह, जयपुर आवास पर मौजूद हैं पायलट

राजेन्द्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में कहा है कि सचिन पायलट के दर्द को मैंने अपनी बात पर बयां किया था लेकिन अब दर्द को मन में छुपा कर ऊपरी मन से सचिन पायलट कहते हैं, कुछ और बात है. राठौड़ ने कहा कि मैं समझता हूं कि आने वाला समय ही बताएगा कि आग लगी है तो धुआं कितनी दूर तक जाएगा. ताजा ट्वीट में राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मेहनत सिर चढ़कर बोलती है, हालांकि समय लग सकता है. सचिन पायलट जी की मेहनत के परिणामस्वरूप ही आज की सरकार का वजूद है. आज कांग्रेस के आला नेता AICC महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह बोले हैं.

Sachin pilot twitter war
सचिन पायलट का जवाबी ट्वीट

इस बीच प्रदेश के परिवहन मंत्री ने भी पायलट की नाराजगी को लेकर बन रहे माहौल पर कहा है कि यह हमारा पारिवारिक मामला है. राजस्थान सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. राजनीतिक पार्टियों में इस तरीके की बातें चलती रहती हैं लेकिन सरकार को कोई दिक्कत नहीं है.

जयपुर. सरकार से नाराजगी के चलते बागी तेवर दिखा चुके सचिन पायलट को लेकर फिर से राजस्थान की सियासत में पारा चढ़ा हुआ है. दिल्ली में जतिन प्रसाद से पहले अनिल बरूनी के ट्वीट पर अफवाह भी उड़ी कि सचिन पायलट भाजपा में जा सकते हैं. पायलट बीते दिनों कई मौकों पर फिर से नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. यही वजह है कि भाजपा जहां पायलट की इस नाराजगी को हथियार बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूकती, वहीं कांग्रेस नेताओं को भी इसके जवाब में कोई ना कोई स्टेटमेंट देना पड़ता है.

पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ को सचिन पायलट का जवाब, कहा- व्यर्थ की बयानबाजी छोड़ अपनी अंतर्कलह को संभालिए

एक बार फिर जब सचिन पायलट की नाराजगी की खबरें सामने आईं तो लगे हाथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि आखिर मन का दर्द होठों पर आ ही गया. ये चिंगारी कब बारूद नबकर फूटेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. इस ट्वीट पर सचिन पायलट ने भी जवाब दिया.

Sachin pilot twitter war
राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

पायलट ने अपने जवाब में ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं को व्यर्थ बयानबाजी की बजाय अपनी स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. आपसी फूट और अंतर्कलह इतनी हावी है कि राज्य में भाजपा विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही. इनकी नाकाम नीतियों से देश में उपजे संकट में जनता को अकेला छोड़ने वालों को जनता करारा जवाब देगी. पायलट के इस जवाब पर के कई घंटों के बाद फिर राजेन्द्र राठौड़ ने एक ट्वीट किया है.

पढ़ेंः सचिन के भाजपा ज्वाइन करने की मात्र अफवाह, जयपुर आवास पर मौजूद हैं पायलट

राजेन्द्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में कहा है कि सचिन पायलट के दर्द को मैंने अपनी बात पर बयां किया था लेकिन अब दर्द को मन में छुपा कर ऊपरी मन से सचिन पायलट कहते हैं, कुछ और बात है. राठौड़ ने कहा कि मैं समझता हूं कि आने वाला समय ही बताएगा कि आग लगी है तो धुआं कितनी दूर तक जाएगा. ताजा ट्वीट में राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मेहनत सिर चढ़कर बोलती है, हालांकि समय लग सकता है. सचिन पायलट जी की मेहनत के परिणामस्वरूप ही आज की सरकार का वजूद है. आज कांग्रेस के आला नेता AICC महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह बोले हैं.

Sachin pilot twitter war
सचिन पायलट का जवाबी ट्वीट

इस बीच प्रदेश के परिवहन मंत्री ने भी पायलट की नाराजगी को लेकर बन रहे माहौल पर कहा है कि यह हमारा पारिवारिक मामला है. राजस्थान सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. राजनीतिक पार्टियों में इस तरीके की बातें चलती रहती हैं लेकिन सरकार को कोई दिक्कत नहीं है.

Last Updated : Jun 9, 2021, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.