ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी चयन में किस भाजपा विधायक की कितनी चली, देखिए...

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 11:28 PM IST

जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार रात अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. सूची में इस बार विधायकों की पूरी तरह नहीं चली. इसका मतलब साफ है कि इस बार विधायकों की राय पर संगठन भारी रहा. देखिए इस बार जयपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी चयन में किस भाजपा विधायक की कितनी चली.

Jaipur local body elections
जयपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी चयन

जयपुर: प्रदेश के जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार रात अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. जारी की गई सूची में इस बार विधायकों की पूरी तरह नहीं चल पाई. संगठन के द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार टिकट दिए गए. मतलब इस बार विधायकों की राय पर संगठन भारी रहा. आइए आपको बताते हैं जयपुर में किस विधानसभा क्षेत्र में विधायक किया विधायक प्रत्याशी की कितनी चली.

बात करते हैं सबसे पहले जयपुर ग्रेटर में आने वाले मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की. यहां जारी किए गए वार्डो के प्रत्याशियों के नाम साफ तौर पर बताते हैं कि इसमें 26 वार्डों में से करीब 15 वार्डों में विधायक की पसंदीदा प्रत्याशी को ही टिकट मिला. इनमें भी वही प्रत्याशी थे, जो संगठन के सर्वे में जीतने की स्थिति में थे. जबकि 10 वार्डों में विधायक के द्वारा दिए गए नामों को संगठन ने पूरी तरह खारिज कर दिया और यहां अपने सर्वे और संगठन में काम करने वाले अन्य कार्यकर्ताओं को मौका दिया.

13 उम्मीदवारों के नाम काट दिए गए

इसी तरह विद्याधर नगर क्षेत्र में आने वाले वार्डो की बात की जाए तो यहां विधायक नरपत सिंह राजवी द्वारा 42 नामों को आगे किया गया था. जिसमें से 13 उम्मीदवारों के नाम काट दिए गए. इसी तरह अगर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्डों की जाए, तो यहां विधायक अशोक लाहोटी द्वारा दिए गए नामों में से करीब 10 उम्मीदवारों के नाम संगठन ने काट दिए.

पढ़ें: प्रत्याशियों का चयन आम राय से...चाहे पूर्व विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता ही क्यों ना हों: डोटासरा

वहीं बगरू विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक रहे कैलाश वर्मा ने जो नाम दिए थे, उसमें से 5 नाम काट दिए गए. यही स्थिति झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी रही यहां शेखावत द्वारा दिए गए नामों में से पांच उम्मीदवारों के नाम काट दिए गए. उनके बजाए संगठन ने अपने हिसाब से प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया.

जयपुर: प्रदेश के जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार रात अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. जारी की गई सूची में इस बार विधायकों की पूरी तरह नहीं चल पाई. संगठन के द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार टिकट दिए गए. मतलब इस बार विधायकों की राय पर संगठन भारी रहा. आइए आपको बताते हैं जयपुर में किस विधानसभा क्षेत्र में विधायक किया विधायक प्रत्याशी की कितनी चली.

बात करते हैं सबसे पहले जयपुर ग्रेटर में आने वाले मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की. यहां जारी किए गए वार्डो के प्रत्याशियों के नाम साफ तौर पर बताते हैं कि इसमें 26 वार्डों में से करीब 15 वार्डों में विधायक की पसंदीदा प्रत्याशी को ही टिकट मिला. इनमें भी वही प्रत्याशी थे, जो संगठन के सर्वे में जीतने की स्थिति में थे. जबकि 10 वार्डों में विधायक के द्वारा दिए गए नामों को संगठन ने पूरी तरह खारिज कर दिया और यहां अपने सर्वे और संगठन में काम करने वाले अन्य कार्यकर्ताओं को मौका दिया.

13 उम्मीदवारों के नाम काट दिए गए

इसी तरह विद्याधर नगर क्षेत्र में आने वाले वार्डो की बात की जाए तो यहां विधायक नरपत सिंह राजवी द्वारा 42 नामों को आगे किया गया था. जिसमें से 13 उम्मीदवारों के नाम काट दिए गए. इसी तरह अगर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्डों की जाए, तो यहां विधायक अशोक लाहोटी द्वारा दिए गए नामों में से करीब 10 उम्मीदवारों के नाम संगठन ने काट दिए.

पढ़ें: प्रत्याशियों का चयन आम राय से...चाहे पूर्व विधायक का चुनाव लड़ चुके नेता ही क्यों ना हों: डोटासरा

वहीं बगरू विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक रहे कैलाश वर्मा ने जो नाम दिए थे, उसमें से 5 नाम काट दिए गए. यही स्थिति झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी रही यहां शेखावत द्वारा दिए गए नामों में से पांच उम्मीदवारों के नाम काट दिए गए. उनके बजाए संगठन ने अपने हिसाब से प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.