ETV Bharat / city

Rajysabha Election: वसुंधरा राजे बनी घनश्याम तिवाड़ी की प्रस्तावक,तिवाड़ी ने कहा-अब ध्येयनिष्ठ लोग हो रहे एकजुट... - ETV bharat Rajasthan news

राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर (BJP candidate Ghanshyam Tiwari) दिया. तिवाड़ी के नामांकन के लिए प्रस्तावक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत पार्टी के कई बड़े नेता बने. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि अब पूरे देश मे ध्येयनिष्ठ लोग एकजुट हो रहे हैं.

BJP candidate Ghanshyam Tiwari
नामांकन करते घनश्याम तिवाड़ी
author img

By

Published : May 31, 2022, 4:59 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव के रण में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल (BJP candidate Ghanshyam Tiwari) किया. खास बात यह रही कि तिवाड़ी की प्रस्तावक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत आला नेता बने. तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही राजे और उनके बीच मेल मुलाकातों के जरिए पुरानी कटुता दूर करने की कोशिश चल रही है. इस बीच वसुंन्धरा राजे को लेकर पूछे गए सवाल पर तिवाड़ी ने कहा कि अब पूरे देश मे ध्येयनिष्ठ लोग एकजुट हो रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि भाजपा विचारनिष्ठ और ध्येयनिष्ठ पार्टी है और मौजूदा समय में देश में ध्येयनिष्ठ और अध्येयनिष्ठ लोगों के बीच चल रही लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान देशभर और राजस्थान में सभी ध्येयनिष्ठ लोग एकजुट हो रहे हैं.

राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी.

पढ़े:Rajasthan Rajysabha Election 2022: कांग्रेस के पास 126 विधायकों का समर्थन, बीजेपी कर रही हॉर्स ट्रेडिंग- महेश जोशी

सर प्लस वोट के बारे में पार्टी करेगी निर्णयः बतौर भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में घनश्याम तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान में भाजपा ने सिर्फ मुझे पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के 30 सर प्लस वोट का उपयोग कहां और कैसे किया जाएगा, इस बारे में पार्टी निर्णय करेगी. तिवाड़ी से जब भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा की जीत के लिए अतिरिक्त 11 वोट जुटाने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये अतिरिक्त वोट भाजपा जुटाएगी या डॉ चन्द्रा खुद इसका निर्णय तो वो स्वयं और पार्टी करेगी. मतलब तिवाड़ी ने अपने बयान से ये साफ कर दिया कि भले ही राजस्थान में भाजपा ने अपने समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा को मैदान में उतारा हो लेकिन बीजेपी के प्रथम वरीयता के 41 वोट उन्हीं के खाते में आएंगे. क्योंकि वो भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं.

वसुंधरा-पूनियां के साथ नाम दाखिल कराने पहुंचे तिवाड़ीः राज्यसभा चुनाव के लिए घनश्याम तिवाड़ी के प्रस्तावक के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ के साथ ही करीब 20 प्रस्तावक बने. तिवाड़ी का नामांकन दाखिल करवाने के लिए खुद घनश्याम तिवाड़ी के साथ वसुंधरा राजे सतीश पूनिया राजेन्द्र राठौड़ और गुलाबचंद कटारिया प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे. नामांकन दाखिल कराने से पूर्व विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में हुई बैठक में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तिवाड़ी से कुछ देर तक मंत्रणा की. इस दौरान प्रत्याशी घनश्याम तिवारी का स्वागत किया गया. वहीं निर्दलीय भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा का भी अभिवादन किया गया.

पढ़े:Rajyasabha elections: कांग्रेस के बाहरी प्रत्याशी पर बोले अवाना- हाईकमान के निर्णय के बाद, बाहरी भीतरी मायने नहीं रखता

आपको बता दें कि राजस्थान की राज्यसभा की 4 सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा भी शामिल हैं. अब 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 3 जून को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख रहेगी. इसके बाद 10 जून को चुनाव के लिए मतदान होगा और उसके बाद शाम को परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव के रण में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल (BJP candidate Ghanshyam Tiwari) किया. खास बात यह रही कि तिवाड़ी की प्रस्तावक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत आला नेता बने. तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही राजे और उनके बीच मेल मुलाकातों के जरिए पुरानी कटुता दूर करने की कोशिश चल रही है. इस बीच वसुंन्धरा राजे को लेकर पूछे गए सवाल पर तिवाड़ी ने कहा कि अब पूरे देश मे ध्येयनिष्ठ लोग एकजुट हो रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि भाजपा विचारनिष्ठ और ध्येयनिष्ठ पार्टी है और मौजूदा समय में देश में ध्येयनिष्ठ और अध्येयनिष्ठ लोगों के बीच चल रही लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान देशभर और राजस्थान में सभी ध्येयनिष्ठ लोग एकजुट हो रहे हैं.

राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी.

पढ़े:Rajasthan Rajysabha Election 2022: कांग्रेस के पास 126 विधायकों का समर्थन, बीजेपी कर रही हॉर्स ट्रेडिंग- महेश जोशी

सर प्लस वोट के बारे में पार्टी करेगी निर्णयः बतौर भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में घनश्याम तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान में भाजपा ने सिर्फ मुझे पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के 30 सर प्लस वोट का उपयोग कहां और कैसे किया जाएगा, इस बारे में पार्टी निर्णय करेगी. तिवाड़ी से जब भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा की जीत के लिए अतिरिक्त 11 वोट जुटाने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये अतिरिक्त वोट भाजपा जुटाएगी या डॉ चन्द्रा खुद इसका निर्णय तो वो स्वयं और पार्टी करेगी. मतलब तिवाड़ी ने अपने बयान से ये साफ कर दिया कि भले ही राजस्थान में भाजपा ने अपने समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा को मैदान में उतारा हो लेकिन बीजेपी के प्रथम वरीयता के 41 वोट उन्हीं के खाते में आएंगे. क्योंकि वो भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं.

वसुंधरा-पूनियां के साथ नाम दाखिल कराने पहुंचे तिवाड़ीः राज्यसभा चुनाव के लिए घनश्याम तिवाड़ी के प्रस्तावक के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ के साथ ही करीब 20 प्रस्तावक बने. तिवाड़ी का नामांकन दाखिल करवाने के लिए खुद घनश्याम तिवाड़ी के साथ वसुंधरा राजे सतीश पूनिया राजेन्द्र राठौड़ और गुलाबचंद कटारिया प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे. नामांकन दाखिल कराने से पूर्व विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में हुई बैठक में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तिवाड़ी से कुछ देर तक मंत्रणा की. इस दौरान प्रत्याशी घनश्याम तिवारी का स्वागत किया गया. वहीं निर्दलीय भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा का भी अभिवादन किया गया.

पढ़े:Rajyasabha elections: कांग्रेस के बाहरी प्रत्याशी पर बोले अवाना- हाईकमान के निर्णय के बाद, बाहरी भीतरी मायने नहीं रखता

आपको बता दें कि राजस्थान की राज्यसभा की 4 सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा भी शामिल हैं. अब 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 3 जून को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख रहेगी. इसके बाद 10 जून को चुनाव के लिए मतदान होगा और उसके बाद शाम को परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.