ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम चुनाव : BJP नेता जुटे रहे बागी कार्यकर्ताओं को बैठाने में, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जयपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत उन निर्दलीय बागी कार्यकर्ताओं को बैठाने में झोंक दी है. भाजपा के अलग-अलग नेता दिन भर अलग-अलग बयान देते रहे. वासुदेव देवनानी ने कहा की 6 नगर निगमों में भाजपा के 145 बागी चुनाव मैदान में है जिन्हें बैठा लिया जाएगा.

जयपुर नगर निगम चुनाव, Jaipur Municipal Corporation Election
नगर निगम चुनाव में BJP नेता जुटे रहे कार्यकर्ताओं को बैठाने में
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:59 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव में गुरुवार का दिन भाजपा के लिए काफी अहम रहा. भाजपा ने पूरी ताकत उन निर्दलीय बागी कार्यकर्ताओं को बैठाने में झोंक दी जो अलग-अलग वार्डो से भाजपा प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा रहे थे. भाजपा के तमाम नेता दिन भर अलग-अलग बयान देते रहे. वासुदेव देवनानी ने कहा की 6 नगर निगमों में भाजपा के 145 बागी चुनाव मैदान में है जिन्हें वापस बैठा लिया जाएगा. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने नामांकन वापस लेने का समय निकलने के बाद कहा कि 95 फीसदी बागियों को भाजपा ने बैठाने में सफलता हासिल कर ली है.

नगर निगम चुनाव में BJP नेता जुटे रहे कार्यकर्ताओं को बैठाने में

यह तो थे नेताओं के दावे जो मीडिया के समक्ष उन्होंने किए लेकिन जयपुर शहर में ऐसे कई वार्ड है. जहां पर भाजपा के बागी पार्टी प्रत्याशियों की परेशानी अब भी बढ़ा रहे हैं. जयपुर हेरिटेज नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी मनीष पारीक के सामने पूर्व सांसद गिरधारी लाल भार्गव के पुत्र मनोज भार्गव अभी ताल ठोक रहे हैं. जिससे वार्ड 58 में भाजपा के समीकरण बिगड़ सकते हैं. वहीं, वार्ड नंबर 74 में भाजपा की ही गलती पार्टी पर भारी पड़ गई अंतिम समय में जिसका टिकट काटा. मुन्नी देवी अब बीजेपी के सिंबल से प्रत्याशी हैं. निर्दलीय के रूप में भाजपा की कुसुम यादव भी चुनाव मैदान में डटी है जो अब बीजेपी की बागी की भूमिका निभाएगी. मतलब यहां भी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है.

पढ़ेंः Exclusive: कृषि राज्य का विषय, भाजपा के मित्रों को शायद जानकारी नहीं : हरीश चौधरी

इसी तरह वार्ड नंबर 93 में बीजेपी प्रत्याशी आशीष मेहता के सामने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीता खेतान निर्दलीय बागी के रूप में ताल ठोंक रही है. इसके अलावा भी जयपुर नगर निगम हेरिटेज के कुछ वार्डो में भाजपा के बागी खड़े हुए हैं. हालांकि यह बागी ज्यादा मजबूत नहीं है लेकिन फिर भी पार्टी प्रत्याशी के कुछ वोट तो बिगाड़ सकते हैं. जयपुर नगर निगम ग्रेटर की बात की जाए तो यहां. वार्ड नंबर वार्ड नंबर 149 से भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष स्वाति परनामी निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में डटी हुई है. तो वहीं, वार्ड नंबर 150 से पूर्व पार्षद संजीव शर्मा ने बी भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र श्रीमाली की परेशानी बढ़ा रखी है. शर्मा ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है.

जयपुर. नगर निगम चुनाव में गुरुवार का दिन भाजपा के लिए काफी अहम रहा. भाजपा ने पूरी ताकत उन निर्दलीय बागी कार्यकर्ताओं को बैठाने में झोंक दी जो अलग-अलग वार्डो से भाजपा प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा रहे थे. भाजपा के तमाम नेता दिन भर अलग-अलग बयान देते रहे. वासुदेव देवनानी ने कहा की 6 नगर निगमों में भाजपा के 145 बागी चुनाव मैदान में है जिन्हें वापस बैठा लिया जाएगा. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने नामांकन वापस लेने का समय निकलने के बाद कहा कि 95 फीसदी बागियों को भाजपा ने बैठाने में सफलता हासिल कर ली है.

नगर निगम चुनाव में BJP नेता जुटे रहे कार्यकर्ताओं को बैठाने में

यह तो थे नेताओं के दावे जो मीडिया के समक्ष उन्होंने किए लेकिन जयपुर शहर में ऐसे कई वार्ड है. जहां पर भाजपा के बागी पार्टी प्रत्याशियों की परेशानी अब भी बढ़ा रहे हैं. जयपुर हेरिटेज नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी मनीष पारीक के सामने पूर्व सांसद गिरधारी लाल भार्गव के पुत्र मनोज भार्गव अभी ताल ठोक रहे हैं. जिससे वार्ड 58 में भाजपा के समीकरण बिगड़ सकते हैं. वहीं, वार्ड नंबर 74 में भाजपा की ही गलती पार्टी पर भारी पड़ गई अंतिम समय में जिसका टिकट काटा. मुन्नी देवी अब बीजेपी के सिंबल से प्रत्याशी हैं. निर्दलीय के रूप में भाजपा की कुसुम यादव भी चुनाव मैदान में डटी है जो अब बीजेपी की बागी की भूमिका निभाएगी. मतलब यहां भी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है.

पढ़ेंः Exclusive: कृषि राज्य का विषय, भाजपा के मित्रों को शायद जानकारी नहीं : हरीश चौधरी

इसी तरह वार्ड नंबर 93 में बीजेपी प्रत्याशी आशीष मेहता के सामने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीता खेतान निर्दलीय बागी के रूप में ताल ठोंक रही है. इसके अलावा भी जयपुर नगर निगम हेरिटेज के कुछ वार्डो में भाजपा के बागी खड़े हुए हैं. हालांकि यह बागी ज्यादा मजबूत नहीं है लेकिन फिर भी पार्टी प्रत्याशी के कुछ वोट तो बिगाड़ सकते हैं. जयपुर नगर निगम ग्रेटर की बात की जाए तो यहां. वार्ड नंबर वार्ड नंबर 149 से भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष स्वाति परनामी निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में डटी हुई है. तो वहीं, वार्ड नंबर 150 से पूर्व पार्षद संजीव शर्मा ने बी भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र श्रीमाली की परेशानी बढ़ा रखी है. शर्मा ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.