जयपुर. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लादूराम पितलिया को मिले चिकित्सा विभाग के क्वॉरेंटाइन करने के नोटिस पर सियासत भड़क गई है. अब भाजपा ने गहलोत सरकार से पूछा है कि क्या असम दौरे पर गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया था, उसकी जानकारी सरकार दे दें.
पढ़ें- जोगेश्वर गर्ग के Viral फोन टेप ऑडियो पर बोले पूनिया, कहा- दो लोगों के बीच अक्सर सियासी बातें होती है
इस मामले में जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साफ तौर पर कहा है कि लादूलाल पितलिया पाली के परिहारा में अपने गुरु के पास गए थे. इस बात के साक्ष्य भी लादूलाल के पास हैं कि वो राज्य के बाहर नहीं गए, लेकिन जो कांग्रेस के नेता असम चुनाव प्रचार में गए थे उन्हें भी अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट के साक्ष्य देना चाहिए.
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस मामवे पर कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को अब यह लगने लगा है कि उपचुनाव कांग्रेस हार रही है जिसके कारण इस प्रकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है. रामलाल शर्मा ने भी एक बयान जारी कर कहा कि पहले तो सरकार को अशोक गहलोत, सचिन पायलट, अजय माकन और गोविंद डोटासरा की असम दौरे के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट यदि दी की गई है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए. साथ ही रामलाल शर्मा ने प्रदेश के निर्वाचन विभाग से भी मांग की कि वह इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रताड़ित करने वाले चिकित्सा विभाग के नोटिस को रोकने का काम करें.
जवाब दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत: अरुण सिंह
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री गहलोत बताएं कि 30 मार्च को नामांकन में आने वाले कांग्रेस के प्रभारी एवं कांग्रेसी नेताओं की भी कोरोना जांच रिपोर्ट मांगी गई थी क्या? क्योंकि उस समय भी राज्य के बाहर से आने वालों की आरटीपीसीआर की आवश्यकता गाइडलाइन में थी.
अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और वर्षों से चुनाव जीतने में ओछे हथकंडे अपनाती आई है. जब भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता लादूलाल पितलिया ने नाम वापस कर भाजपा में आस्था व्यक्त की है तो कांग्रेस को क्यों जलन हो रही है. कांग्रेस राजस्थान की सहाड़ा, राजसमंद, सुजानगढ़ तीनों सीटें हार रही, इसलिए कांग्रेस ओछे हथकंडे अपनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है क्योंकि इन तीनों सीटों पर भाजपा शानदार जीत दर्ज करने जा रही है.