जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी जुबानी जंग तेज हो गई है. खास तौर पर आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल के हाल ही में उपचुनाव को लेकर आए एक बयान पर भाजपा नेता भड़क गए हैं.
बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा ने कहा कि आने वाले चुनाव में ऐसे नेताओं की गलतफहमी जनता दूर कर देगी. वहीं, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि परिणाम सामने आएगा तो सब पता चल जाएगा, क्योंकि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले हमेशा अच्छे चुनाव परिणाम नहीं लाते.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन का कार्य शुरू
भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान वरिष्ठ नेता और किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम मीणा ने कहा कि पिछले पंचायत राज चुनाव में जो परिणाम आए हैं, वह सबके सामने हैं और से साबित हो गया है कि देश की जनता और किसान बीजेपी के साथ है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर में महापंचायत कर ग्रामीणों ने दी चेतावनी, मांग पूरी नहीं होने पर 20 जनवरी को होगा हाईवे जाम
हनुमान बेनीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि जरूरी नहीं कि बड़ी-बड़ी बात करने वाले अच्छे चुनाव परिणाम दें. उनके अनुसार आने वाले उपचुनाव के परिणाम सब कुछ साफ कर देंगे. गोठवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है. ऐसे में हम भी इस उपचुनाव में बयान देने वाले नेताओं से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.