ETV Bharat / city

BJP और RLP नेताओं ने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की सराहना, कहा-जरूरतमंदों को मिलेगा संबल - Rajasthan BJP News

PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर महीने तक विस्तार किया है. पीएम मोदी के इस घोषणा का राजस्थान भाजपा और आरएलपी के नेताओं ने स्वागत किया है और कहा है कि इस योजना से प्रवासी और जरूरतमंदों को संबल मिलेगी.

Prime Minister Poor Welfare food scheme, Jaipur News
BJP और RLP नेता
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:03 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का दायरा बढ़ाने सहित अन्य घोषणाओं का प्रदेश भाजपा और आरएलपी नेताओं ने स्वागत किया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के साथ ही आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी इस योजना से प्रवासी और जरूरतमंदों को संबल मिलने की बात कही है.

पूनिया ने की सराहना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, केंद्र सरकार की ओर से गरीब कल्याण योजना से दीपावली और छठ पूजा तक मिलने वाले अनाज से 80 करोड़ प्रवासी और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का प्रवासी और जरूरतमंदों को अनाज देने पर खर्च किए जाने का लक्ष्य है. योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो अनाज और प्रत्येक परिवार को 1 किलो चने की दाल दी जाएगी. पूनिया के अनुसार नेशन वन राशन लागू होने से जो प्रवासी रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में गए हैं या अपने राज्यों में वापस चले आए हैं, उन्हें भी आसानी से अनाज मिल सकेगा.

उपनेता प्रतिपक्ष ने की सराहना

पढ़ें- मोदी ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार यह योजना गरीब को अन्न की दृष्टि से सुरक्षा चक्र देगीः राठौड़

यह योजना गरीब को अन्न की दृष्टि से सुरक्षा चक्र देगीः राठौड़

वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, प्रधानमंत्री की ओर से घोषित यह योजना कोरोना महामारी के दौरान गरीब को अन्न की दृष्टि से सुरक्षा चक्र देगी. उन्होंने कहा कि इसका सीधा फायदा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा. साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने भी प्रधानमंत्री की ओर से घोषित योजना की सराहना की है और इसे देश के आम परिवारों के हित में बताया.

पीएम गरीब कल्याण योजना का विस्तार गरीबों के हित में निर्णयः बेनीवाल

आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्र के संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का आगामी 5 महीने तक के विस्तार करने के निर्णय का स्वागत किया है. बेनीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण गरीब व्यक्तियों का रोजगार पटरी पर आने में समय लगेगा. ऐसे में आगामी 5 महीने तक 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रत्येक महीने 5 किलो गेहूं और 1 किलो दाल प्रति यूनिट देने के निर्णय से देश के जरूरतमंदों को संबल मिलेगा.

पीएम मोदी का छठा संबोधन

बता दें कि मंगलवार को कोरोना महामारी और चीन के साथ तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. देश में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन था. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार कर उसे दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया. बीते 3 महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए. 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का दायरा बढ़ाने सहित अन्य घोषणाओं का प्रदेश भाजपा और आरएलपी नेताओं ने स्वागत किया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के साथ ही आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी इस योजना से प्रवासी और जरूरतमंदों को संबल मिलने की बात कही है.

पूनिया ने की सराहना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, केंद्र सरकार की ओर से गरीब कल्याण योजना से दीपावली और छठ पूजा तक मिलने वाले अनाज से 80 करोड़ प्रवासी और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का प्रवासी और जरूरतमंदों को अनाज देने पर खर्च किए जाने का लक्ष्य है. योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो अनाज और प्रत्येक परिवार को 1 किलो चने की दाल दी जाएगी. पूनिया के अनुसार नेशन वन राशन लागू होने से जो प्रवासी रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में गए हैं या अपने राज्यों में वापस चले आए हैं, उन्हें भी आसानी से अनाज मिल सकेगा.

उपनेता प्रतिपक्ष ने की सराहना

पढ़ें- मोदी ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार यह योजना गरीब को अन्न की दृष्टि से सुरक्षा चक्र देगीः राठौड़

यह योजना गरीब को अन्न की दृष्टि से सुरक्षा चक्र देगीः राठौड़

वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, प्रधानमंत्री की ओर से घोषित यह योजना कोरोना महामारी के दौरान गरीब को अन्न की दृष्टि से सुरक्षा चक्र देगी. उन्होंने कहा कि इसका सीधा फायदा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा. साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने भी प्रधानमंत्री की ओर से घोषित योजना की सराहना की है और इसे देश के आम परिवारों के हित में बताया.

पीएम गरीब कल्याण योजना का विस्तार गरीबों के हित में निर्णयः बेनीवाल

आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्र के संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का आगामी 5 महीने तक के विस्तार करने के निर्णय का स्वागत किया है. बेनीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण गरीब व्यक्तियों का रोजगार पटरी पर आने में समय लगेगा. ऐसे में आगामी 5 महीने तक 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रत्येक महीने 5 किलो गेहूं और 1 किलो दाल प्रति यूनिट देने के निर्णय से देश के जरूरतमंदों को संबल मिलेगा.

पीएम मोदी का छठा संबोधन

बता दें कि मंगलवार को कोरोना महामारी और चीन के साथ तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. देश में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन था. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार कर उसे दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया. बीते 3 महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए. 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.